IPL 2025 में मंगलवार को
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों का अब तक कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है, जहां LSG ने तीन और KKR ने दो मैच जीते हैं। इडेन गार्डेन्स की बात की जाए तो दोनों टीमों ने यहां एक-दूसरे के ख़िलाफ़ एक-एक मैच जीते हैं। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
चक्रवर्ती का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगा LSG
ऐडन मारक्रम,
निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत -- इन चार बल्लेबाज़ों पर LSG की बल्लेबाज़ी काफ़ी हद तक टिकी हुई है। लेकिन इन चारों बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़
वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाज़ी करते हैं। पंत को तो वरुण ने छह पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 103 का रहा है। वहीं मारक्रम को वरुण आठ पारियों में चार बार और पूरन को आठ पारियों में दो बार और मिलर को पांच पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं।
LSG के ख़िलाफ़ रसल-मसल के दिलचस्प आंकड़े
आंद्रे रसल के ख़िलाफ़ भी पूरन, मिलर और पंत की बल्लेबाज़ी के आंकड़े दिलचस्प हैं। पूरन ने रसल के ख़िलाफ़ 21 पारियों में 156 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह पांच बार आउट भी हुए हैं। डेविड मिलर ने भी 13 पारियों में 149 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं, लेकिन तीन बार आउट हुए भी हैं। वहीं रसल के ख़िलाफ़ पंत का स्ट्राइक रेट सबसे आक्रामक है -- उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन वह भी तीन बार आउट हुए हैं। दूसरी ओर, आंद्रे रसेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 4 पारियों में 147 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं, और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रहा है।
KKR के ओपनर्स को लेनी होगी ज़िम्मेदारी
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओपनिंग जोड़ी टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी बनकर उभरी है। अब तक टूर्नामेंट में KKR की ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत महज़ 15.0 रन रहा है, जो CSK के बाद सबसे कम है। उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ 105 रहा है, जो शुरुआत में ही टीम की गति पर ब्रेक लगा देता है।
सुनील नारायण, जिन्होंने 2024 में 181 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाज़ी की थी और 34.9 की औसत से रन बनाए थे, वो इस सीज़न में अब तक 17.0 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट पर संघर्ष करते नज़र आए हैं। दूसरी ओर
क्विंटन डिकॉक की बल्लेबाज़ी भी अस्थिर रही है -- जहां एक ओर उन्होंने 97* की विस्फोटक पारी खेली, वहीं बाक़ी तीन पारियों में वो सिर्फ़ 1, 1 और 4 रन बनाकर आउट हो गए।
पंत को फ़ॉर्म में आना होगा
IPL 2025 में
ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फीकी रही है। अब तक चार पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 19 रन बनाए हैं, उनका औसत 4.8 और स्ट्राइक रेट महज़ 59 रहा है, जो उनकी आक्रामक शैली के बिल्कुल उलट है। उनका सर्वोच्च स्कोर भी सिर्फ़ 15 रन है। दिलचस्प बात ये है कि IPL 2024 से अब तक के आंकड़े दिखाते हैं कि पंत तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रभावी रहे हैं -- 38.1 की औसत और 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। लेकिन स्पिन के सामने उनकी चुनौती साफ़ दिखती है, जहां उनका औसत 22.9 और स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 113 है।
बिश्नोई फ्लॉप, दिग्वेश हिट
IPL 2025 में रवि बिश्नोई अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। चार मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 3 विकेट लिए हैं। साथ ही उनकी इकॉनमी भी 11.09 की रही है और उनकी स्ट्राइक रेट 30.0 रही है, यानी हर 30 गेंदों में एक विकेट -- जो उन्हें बेहद कम प्रभावी बनाता है। इसके विपरीत, इस सीज़न में दिग्वेश सिंह ने शानदार प्रभाव डाला है। उन्होंने चार पारियों में 6 विकेट झटके हैं, और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ़ 7.6 रहा है। MI के ख़िलाफ़ भी उन्होंने LSG की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए एक अहम स्पैल डाला था, जहां उन्होंने डेथ ओवरों के दौरान भी गेंदबाज़ी की थी।।