CSK दिला सकती है रोहित शर्मा को उनकी खोई हुई फ़ॉर्म
ख़लील अहमद के पास रोहित और जाडेजा के पास सूर्यकुमार की काट
नवनीत झा
19-Apr-2025
IPL 2025 में रविवार को दूसरा मुक़ाबला इस लीग के दो चिर प्रतिद्वंद्वियों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। दीनों टीमें अपना पिछला मैच जीत कर आ रही हैं, ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश यही होगी कि वे अपनी लय को बरक़रार रखें। ऐसे में इस हाई वोल्टेज मुक़ाबले से जुड़े आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, जिनका असर हमें इस मुक़ाबले में देखने को मिल सकता है।
हालिया भिड़ंत में CSK आगे
IPL की दो सबसे सफल टीमों की आपसी भिड़ंत की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला टक्कर का रहा है और यह आंकड़ा भी इस भिड़ंत को और ख़ास बनाता है। अब तक खेले गए कुल 38 मैचों में MI ने 20 जबकि CSK ने 18 मैच जीते हैं। हालांकि 2021 से CSK MI पर पूरी तरह से हावी रही है। इस अवधि में दोनों टीमों के बीच 8 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें छह मैच CSK जीते हैं। 2012 से 2020 तक का दौर ऐसा था जब MI, CSK के ऊपर काफ़ी हावी रही थी, MI ने उस दौरान 12 मैचों में नौ में CSK को हराया था। वानखेड़े में खेले गए दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 12 मुक़ाबलों में सात MI ने और पांच CSK ने जीते हैं।
रोहित को CSK दिला सकती है उनकी फ़ॉर्म
रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीज़न ख़ास रन नहीं निकले हैं। छह पारियों में उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें कई मौक़ों पर अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन वह उन्हें भुना नहीं पाए हैं। CSK के ख़िलाफ़ इस सीज़न खेले पहले मैच में रोहित खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन इस टीम के ख़िलाफ़ उनका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि रोहित को उनकी खोयी फ़ॉर्म वापस मिल सकती है।
रोहित MI और CSK के बीच खेले गए मुक़ाबलों में सबसे ज़्यादा 805 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, जिसमें सात अर्धशतक और एक शतक शामिल है। दूसरे स्थान पर सुरैश रैना (710) और तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (675) हैं। पिछले सीज़न जब वानखेड़े पर ही दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब रोहित ने नाबाद शतक भी जड़ा था, हालांकि MI वो मुक़ाबला हार गई थी लेकिन रोहित इस मुक़ाबले में एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे।
ख़लील के पास रोहित और जाडेजा के पास सूर्यकुमार की काट
ख़लील अहमद ने इस सीज़न CSK को शुरुआती सफलता दिलाने में अहम योगदान निभाया है। MI के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी ख़लील ने ही रोहित को पवेलियन चलता किया था और IPL की सात पारियों में ख़लील तीन बार रोहित को अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि रोहित ख़लील के ख़िलाफ़ 65 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ही बना पाए हैं।
सूर्यकुमार यादव MI के मध्य क्रम की अहम कड़ी हैं, रवींद्र जाडेजा ने इस सीज़न अधिक गेंदबाज़ी नहीं की है लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ खेले पिछले मैच में उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट चटकाए थे। सूर्यकुमार को जाडेजा IPL में 12 पारियों में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं और सूर्यकुमार, जाडेजा के ख़िलाफ़ 76 के स्ट्राइक रेट से 47 रन ही बना पाए हैं। जाडेजा ने रोहित को भी 18 IPL पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान रोहित ने जाडेजा के ख़िलाफ़ 113 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं।
मध्य क्रम में मिल सकती है त्रिपाठी को लय
इस सीज़न CSK के लिए बल्लेबाज़ी एक कमज़ोर कड़ी रही है, हालांकि पिछले मैच में सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन एक बार फिर मध्य क्रम उस शुरुआत को भुनाने में असफल रहा। राहुल त्रिपाठी इस सीज़न प्रभावित नहीं कर पाए हैं लेकिन अग़र उन्हें लय में लौटना है तो MI से बढ़िया उनके लिए कोई और प्रतिद्वंद्वि नहीं हो सकता।
त्रिपाठी ने IPL में जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर के ख़िलाफ़ IPL में जमकर रन बरसाए हैं। बुमराह के ख़िलाफ़ छह पारियों में त्रिपाठी ने 164 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं जबकि चाहर के ख़िलाफ़ उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। त्रिपाठी स्पिन के भी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने कर्ण शर्मा के ख़िलाफ़ दो पारियों में 168 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं। हालांकि इन तीनों ने त्रिपाठी का एक बार शिकार भी किया है।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।