मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)

CSK vs MI, 38वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 20 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त।

रोहित शर्मा - वानखेड़े की ख़ास बात यही है कि सभी प्रशंसक अच्छी क्रिकेट का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं। खुद पर भरोसा खोना और शंका करना आसान होता है लेकिन मैंने ख़ुद को बैक किया। मुझे पता है कि यह पारी काफ़ी समय बाद आई है। मैं आज गेंद को हिट करना चाहता था लेकिन शेप को बरकरार रखना भी ज़रूरी था। हां मैं निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर रहा लेकिन मैं ख़ुद के ऊपर शंका करना नहीं शुरू करना चाहता। दो तीन ओवर से अधिक फ़र्क नहीं पड़ता, मैं कुछ मुक़ाबलों में पहले गेंदबाज़ी के दौरान भी आया लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि फ़ील्डर गेंद के लिए तैयार नहीं रहे। हमने लगाता तीन मैच जीत लिए हैं और अब हम अच्छी स्थिति में हैं। यह बहुत बड़ी गर्व की बात है कि इस स्टेडियम में मेरे नाम का स्टैंड है, यह काफ़ी भावुक बात है। एक ऐसा समय भी था जब हमें इस ग्राउंड में घुसने नहीं दिया जाता था।

रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है

हार्दिक पंड्या, कप्तान मुंबई इंडियंस - हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से एक हाई स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाज़ी और फिर बाद में चेज़ किया वो बेहद अच्छा है। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से मैच अपने दम पर ले जाते हैं। हर खिलाड़ी आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहा है। हम सिर्फ़ सिंपल क्रिकेट और अपनी रणनीति को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं।

धोनी - हम पार स्कोर से काफ़ी पीछे थे और हमें पता था कि बाद में ओस पड़ने वाली है। हमें थोड़ा जल्दी आक्रमण शुरू करना चाहिए था क्योंकि बाद में बुमराह को भी आना था जो कि दुनिया के बेस्ट डेथ गेंदबाज़ हैं। आयुष ने एक युवा खिलाड़ी के तौर पर काफ़ी प्रभावित किया है, मैंने ख़ुद उन्हें ज़्यादा खेलते नहीं देखा था लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की वो हमारे लिए सकारात्मक पहलू था। ओस के आने के चलते 175 का स्कोर काफ़ी कम था और पहले छह ओवर में ज़्यादा रन देने के बाद वापस आना मुश्किल होता है और सूर्या ख़ुद स्पिन के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। हमें यह सोचना है कि हम कहां ग़लती कर रहे हैं। हमें हर मैच जीतना है लेकिन हम हर मैच को एक मैच के तौर पर लेंगे। हमें यह सोचना होगा कि हम क्यों इतनी सफल टीम रहे हैं क्योंकि हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। लेकिन ठीक इसी समय हमें भावुक भी नहीं होना है। अगले साल भी टीम में अधिक बदलाव नहीं होगा लेकिन हमें यह सोचना होगा कि हम आगे क्या बेहतर कर सकते हैं।

10.50 pm खेल में अभी भी चार ओवर से ज्यादा शेष था लेकिन आज रोहित और सूर्यकुमार अलग ही लय में नज़र आ रहे थे और उनके सामने चेन्नई की पूरी गेंदबाज़ी बेबस नज़र आई। रोहित को उनकी खोई फॉर्म मिल गई है और अब देखना होगा कि वह इस फ़ॉर्म को कितने आगे ले जाते हैं। लेकिन फिलहाल के लिए अंतिम चार की उम्मीद अब लगभग असंभव के क़रार की ओर चली गई। अब उन्हें अगर इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो हर मुक़ाबला यहां से जीतना होगा। लेकिन चेन्नई की टीम इस सीज़न काफ़ी कमज़ोर नज़र आ रही है।

15.4
6
पतिराना, सूर्यकुमार को, छह रन

नौ विकेट से जीत लिया है मुंबई ने इस मुक़ाबले को और वो भी क्या खूब अंदाज़ में जीता है, फुलर गेंद थी और सूर्या ने उसे लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जड़ दिया

15.3
6
पतिराना, सूर्यकुमार को, छह रन

इन साइड आउट वाइड लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जड़ा है सूर्या ने, ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और सामने वाला पैर खोलकर मारा,

15.2
1
पतिराना, रोहित को, 1 रन

इस बार फ्लिक किया, फुलर गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला

15.1
6
पतिराना, रोहित को, छह रन

हाई फुल टॉस गेंद और रोहित ने पुल कर दिया लॉन्ग लेग के ऊपर से और बटोर लिए आधे दर्जन रन और रोहित ने सीधा रिव्यू लिया है नो बॉल के लिए, रोहित और सूर्या के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई, गेंद रोहित की कमर की हाइट से काफ़ी नीचे थी इसलिए वैध गेंद करार दी जाएगी, अब यह चेक किया जा रहा है कि गेंद चौका है या छक्का और टीवी अंपायर ने भी छक्का ही करार दिया

15.1
1w
पतिराना, रोहित को, 1 वाइड

लेग स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद और पतिराना का एक और वाइड

पतिराना ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 1516 रन
MI: 157/1CRR: 10.46 RRR: 4.00 • 30b में 20 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव56 (28b 6x4 3x6)
रोहित शर्मा69 (43b 4x4 5x6)
नूर अहमद 3-0-36-0
मतीशा पतिराना 1-0-14-0
14.6
नूर, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के काफी बाहर गुड लेंथ गेंद को शरीर से दूर कट का प्रयास लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड की ओर गई

14.5
6
नूर, सूर्यकुमार को, छह रन

स्वीप किया स्क्वायर लेग के ऊपर से, मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद थी और सूर्या ने चित परिचित अंदाज़ में गेंद को भेजा दर्शकदीर्घा में

14.4
1
नूर, रोहित को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेला

14.3
4
नूर, रोहित को, चार रन

इस बार रोहित ने भी डीप मिडविकेट की दिशा में भेजा है गेंद को और बटोर लिया चौका, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद थी और रोहित ने गेंद को भेजा सीमारेखा के बाहर

14.2
1
नूर, सूर्यकुमार को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद पड़ने के बाद पड़कर बाहर निकली और सूर्या के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई, और सूर्या का भी अर्धशतक पूरा हुआ

14.1
4
नूर, सूर्यकुमार को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और सूर्या ने स्वीप किया डीप मिडविकेट की दिशा में और बटोर लिया चौका

ओवर समाप्त 1414 रन
MI: 141/1CRR: 10.07 RRR: 6.00 • 36b में 36 रन की ज़रूरत
रोहित शर्मा64 (41b 3x4 5x6)
सूर्यकुमार यादव45 (24b 5x4 2x6)
मतीशा पतिराना 1-0-14-0
नूर अहमद 2-0-20-0
13.6
6
पतिराना, रोहित को, छह रन

सीमारेखा पर फील्डर गेंद को रोक नहीं पाए, फुलर गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद ने लीडिंग एज लिया और डीप प्वाइंट की दिशा में गई लेकिन खलील अहमद का संतुलन बिगड़ गया और वो मौक़े को भुना नहीं पाए, टीवी अंपायर लगातार चेक कर रहे हैं और देख रहे हैं कि खलील ने पैर टकराने से पहले गेंद रिलीज़ किया था या नहीं. पैर तो बाउंड्री से टकराया था और उस समय गेदं खलील के हाथ में ही थी इसलिए पूरे छह रन मिलेंगे

13.6
1w
पतिराना, रोहित को, 1 वाइड

शॉर्ट गेंद को जाने दिया और अंपायर ने वाइड करार दिया, हालांकि रिव्यू लिया है धोनी ने, वाइड करार दी जाएगी गेंद, रोहित के वास्तविक हाइट से सात सेमी गेंद ऊंची थी

13.5
पतिराना, रोहित को, कोई रन नहीं

लो फुल टॉस गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे लेग साइड में खेला

13.4
1
पतिराना, सूर्यकुमार को, 1 रन

मिडिव और लेग में गुड लेंथ गेंद को पैर खोलकर मारा लॉन्ग ऑन की दिशा में लेकिन संपर्क अच्छा नहीं इस बार

13.3
1
पतिराना, रोहित को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे ऑन साइड में डिफेंड किया

13.2
4
पतिराना, रोहित को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे अगला पैर खोलकर मारा रोहित ने प्वाइंट की दिशा में और बटोर लिया चौका

13.2
1w
पतिराना, रोहित को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और धोनी ने एक टप्पे में गेंद को कलेक्ट किया

13.1
पतिराना, रोहित को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और उसे मिडविकेट की ओर खेला

पतिराना ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 1315 रन
MI: 127/1CRR: 9.76 RRR: 7.14 • 42b में 50 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव44 (23b 5x4 2x6)
रोहित शर्मा53 (36b 2x4 4x6)
नूर अहमद 2-0-20-0
रवि अश्विन 4-0-25-0

और इसी के साथ मुंबई ने भी टाइम आउट ले लिया है

12.6
4
नूर, सूर्यकुमार को, चार रन

इस बार स्टंप्स की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे स्वीप किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में और बटोर लिया चौका

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
CSKMI
100%50%100%CSK पारीMI पारी

ओवर 16 • MI 177/1

MI की 9 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT862121.104
DC862120.657
MI954100.673
RCB853100.472
PBKS853100.177
LSG95410-0.054
KKR83560.212
RR8264-0.633
SRH8264-1.361
CSK8264-1.392