बोल्ड कर दिया है... लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली है मुंबई ने, शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद डाली मिडिल और लेग में और उसे जगह बनाकर मारने के प्रयास में बीट हो गए
MI vs LSG, 45वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 27 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
विल जैक्स - मैं हमेशा एक ऐसा बल्लेबाज़ रहूंगा जो गेंदबाज़ी भी कर सकता है। मेरा गेंदबाज़ी करना ज़रूरी है। मैंने अपनी गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम किया है, इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है। हालांकि अभी भी सुधार की ज़रूरत है। हमें पता था कि पंत और पूरन का विकेट कितना ज़रूरी है और पूरन का विकेट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा था। एक टीम के तौर पर हम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें इस मोमेंटम को जारी रखना है। बुमराह एक शानदार गेंदबाज़ हैं। नेट्स में उनका सामना करना काफ़ी मुश्किल होता है। इसलिए अच्छा है कि वह मेरी टीम में हैं, उन्हें गेंदबाज़ी करता देखने में काफ़ी आनंद आता है।
विल जैक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
हार्दिक पंड्या, कप्तान मुंबई इंडियंस - हमें जो मोमेंटम मिला था हमने उसे बरक़रार रखने की कोशिश की। हर कोई प्रदर्शन कर रहा है। हर किसी ने जोख़िम उठाने से परहेज़ नहींं किया। जिस तरह से बाद में बॉश ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए, एक अच्छी टीम की यही निशानी होती है जब हर कोई प्रदर्शन करता है। मैं ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी करता हूं। आज बॉश की बारी थी। यह टूर्नामेंट आसान नहीं है, हमें इस मोमेंटम को आगे भी जारी रखना होगा।
ऋषभ पंत, कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स - पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला सही था। आपको दूसरी टीम को भी अच्छी क्रिकेट खेलने का श्रेय देना होगा। (नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने पर) यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें आप खुद पर शक करना शुरू कर देते हैं। इसलिए मैं अधिक नहीं सोच रहा हूं। मयंक को वापसी करता देखना अच्छा था। वो लय में लौट रहे हैं और उम्मीद है कि वह लगातार बेहतर होते चले जाएंगे।
7.25 pm मुंबई ने यह जीत हासिल कर प्लेऑफ़ की दावेदारी को और मज़बूत कर लिया है। इस जीत ने मुंबई को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। हालांकि इस समय दिल्ली और बेंगलुरु के बीच भी मुक़ाबला जारी है जिसकी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री आप यहां पढ़ सकते हैं।
एंगल के साथ अंदर आती लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
एंगल के साथ बैकऑफ लेंथ गेंद को डिफेंड किया बैकफुट से
मिडिल स्टंप की लाइन में फुल टॉस गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला
धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे बैकफुट से प्वाइंंट की ओर खेला हल्के हाथों से
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे डिफेंड किया बल्ले की जड़ से
बोल्ट ओवर द विकेट
अंदर आती लेंथ गेंद पैड से टकराकर ऑफ साइड में लुढ़की
लेग स्टंप के काफी बाहर गेंद को कीपर ने बायीं ओर गोता लगाकर रोकने का प्रयास किया और दस्ताने पर लगकर गेंद आगे की ओर छिटकी
सटीक यॉर्कर और गेंद जा लगी स्टंप्स में, लेग साइड में प्रहार का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन में नहीं थे बिश्नोई
धीमी गति की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल करने गए लेकिन मिस किया गेंद को
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से डिफेंड किया
ऑफ स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे ऑफ साइड में खेला बल्ले की जड़ से
लेग स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और गई कीपर के पास
एंगल के साथ गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, और टीवी अंपायर का रुख़ कर लिया है इस बार, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद पिछले पैड पर लगकर गई थी, इसलिए नॉट आउट ही करार दिए जाएं प्रिंस
ओवर द विकेट
मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया छक्का, बिश्नोई इस शॉट के बाद ख़ुद से काफ़ी ख़ुश नज़र आए, वहीं बुमराह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए
मिडिल और लेग में शॉर्ट गेंद को डक किया
फुलर गेंद को मिडऑफ पर खेला
शॉर्ट गेंद मिडिल और लेग में पुल का प्रयास लेकिन गेंद हाथ पर लगकर स्क्वायर लेग की ओर गई
मिडिल स्टंप की लाइन में फुल टॉस गेंद को कवर्स की ओर खेला हल्के हाथों से
मिडिल और लेग में लो फुल टॉस गेंद को डिफेंड किया बुमराह की ओर
ओवर 20 • LSG 161/10