चलिए रिवर्स स्वीप पर चौका आया है ओर डीप बकवर्ड प्वाइंट पर मिल गया है चौका, चार विकेट से जीत गई है मुंबई इंडियंस
SRH vs MI, 33वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 17 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और नवनीत को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
विल जैक्स, प्लेयर ऑफ़ द मैच : टूर्नामेंट की शुरुआत टीम और मेरे लिए थोड़ी धीमी रही, यह बहुत निराशाजनक था। लेकिन इस बार को 14 रन देकर 2 विकेट और 26 गेंदों पर 36 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, इससे खु़श हूं। कैच के बारे में कहूं तो मैं इसमें थोड़ा लेट हो गया और कुछ नहीं कह सकता, मुझे कैच पकड़ लेना चाहिए था। मुझे नई फ्रैंचाइज़ में ढलने में थोड़ा समय लगा, अब मैं सहज और आत्मविश्वासी हूं। शानदार सेटअप, सीखने के लिए बहुत सारे स्टार खिलाड़ी हैं।"
हार्दिक पंड्या, मुंबई इंडियंस के कपतान :: जिस तरह से हमने गेंदबाजी आज की है हम उससे खुश हैं कि हम गेम प्लान पर जुड़े रहे। अगर आप देखेंगे तो यह बहुत अलग तरह का विकेट था, जहां पर कुछ गेंद बहुत रूककर आ रही थी। बस यही था कि हमने मध्य ओवरों में अच्छा काम किया। कर्ण शर्मा चोटिल हो गए थे उसके बाद भी हमने अच्छा करके दिखाया है। हमें पता था कि हमको विकेट बचाकर रखने हैं और अंत में मैच हमारे पास आ ही जाएगा।
पैट कमिंस, सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान : यह इतना आसान विकेट नहीं था। यह एक मुश्किल विकेट था, जहां पर कटर गेंद काम कर रही थी। उन्होंने हमारे स्कोरिंग एरिया पर पाबंद लगा कर रख दिया था। मुझे लगा कि हमने सभी आधा रास्ता कवर कर लिया है। हमें लगा कि हमें विकेट की जरूरत है। इशान, हर्षल और मेरे पास डेथ गेंदबाज़ी के लिए काफ़ी कुछ था। बस एक या दो अच्छे ओवर की ज़रूरत थी, इसलिए हमने राहुल चाहर को मौक़ा दिया। फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए घर से बाहर अच्छा खेलना होगा, दुर्भाग्य से अभी तक क्लिक नहीं किया है।
11:23 pm बहुत ही शानदार प्रदर्शन यहां पर मुंबई इंडियंस का। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उसके बाद एक विस्फोस्टक जोड़ी को फंसाकर रखा लेकिन ऐसा क्या था। इसके पीछे की वजह थी वानखेडे के विकेट पर स्पंजी बाउंस। 163 रनों का लक्ष्य मुश्किल था और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने बताया भी कि यह मुश्किल ही होगा लेकिन अंत में बहुत अच्छा काम किया मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने और चार विकेट से जीत हासिल की।
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट पर रोका है
अरे भाई नमन धीर के लिए फैसला आया था नहीं ािा वह पवेलियन लौटे और सैंटनर क्रीज तक पहुंच गए
यह क्या हो रहा है, लोअर फुल टॉस पर स्पीप का प्रयास था, सीधा पैड पर लगी गेंद, फंस गए हैं जाना होगा पवेलियन
ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, मिडविकेट की ओर पुश किया है
मिडिल स्टंप पर फुल टॉस, मिडविकेट पर पुश किया है
पिछली गेंद पर रिव्यू लिया नो बॉल पर इस बार कप्तान का विकेट, मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, डीप मिडविकेट की दिशा में मारे का प्रयास था बड़ा शॉट, सीधा हाथ में दे दिया
यह नो बॉल तो नहीं थी, पुल का प्रयास था, डीप थर्ड के पास पहुंची गेंद, अंपायर की ना तो रिव्यू लिया है मुंबई ने लेकिन नो बॉल नहीं होगी
डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कट करके सिंगल लिया है, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर, लांग ऑफ पर पंच करके सिंगल लिया है
पांचवें स्टंप पर फुलर, इस बार स्लाइस कर दिया है बैकवर्ड प्वाइंट के सिर के ऊपर से, कमाल का शॉट, बाहरी किनारा भी था और धीमी गति की गेंद भी
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन के दायीं ओर फ्लैट छक्का, लांग ऑन ने दायीं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लेना चाहा लेकिन नहीं कर पाए
ऑफ स्टंप के करीब बाउंसर, पुल किया है, डीप मिडविकेट पर सिंगल ही मिलेगा
ऑफ स्अंप पर बाउंसर, पुल किया है, टाइम जरूर नहीं कर पाए थे, लेकिन तब भी दो रन निकाल लिए हैं
मिडिल स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट पर फ्लिक करके सिंगल लिया है
चौका आ गया है इस बार, चौथे स्टंप पर ओवर पिच गेंद कर बैठे हैं, वाइड लांग ऑफ की ओर उठाकर मार दिया है, फ्लैट चौका इस बार
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया, मिडविकेट पर डाइव लगाई गई स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो लेकिन कोई समस्या नहीं
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर, डीप प्वाइंट पर रोककर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग पर
एक और चौका, यानि अब तो मैच सनराइजर्स के हाथों से निकलता दिख रहा है, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, शॉर्ट आर्म जैब लगाया है एकदम गिल की तरह, वाइड लांग ऑन पर ढूंढ लिया है गैप
ओवर 19 • MI 166/6
MI की 4 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी