आंकड़े झूठ नहीं बोलते : वानखेड़े में अपना रिकॉर्ड सुधारने उतरेगा SRH
अभिषेक शर्मा को रोक सकती है MI की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Apr-2025
IPL 2025 में गुरुवार को मेज़बान मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें छह मैचों में चार-चार मैच हारकर अंक तालिका के निचले हिस्से में विराजमान हैं और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वे इस स्थिति को सुधारना चाहेंगे। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
अभिषेक शर्मा बनाम MI की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ एक आतिशी शतक लगाकर आ रहे हैं, जहां उनकी टीम को एक लगभग असंभव जीत भी मिली थी। हालांकि MI के ख़िलाफ़ उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि MI की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के ख़िलाफ़ वे दो-दो बार आउट हुए हैं और चाहर के ख़िलाफ़ 158 के स्ट्राइक रेट को छोड़ दिया जाए, तो बाक़ी दोनों के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का है। बुमराह के ख़िलाफ़ तो अभिषेक सिर्फ़ 59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
शमी कर सकते हैं रोहित और हार्दिक को परेशान
मोहम्मद शमी का इस साल का IPL बहुत मिला-जुला रहा है और MI के ख़िलाफ़ यह मैच भी मिला-जुला रह सकता है क्योंकि MI के कुछ बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ तो वह बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाज़ों ने उनकी ज़मकर ख़बर भी ली है। रोहित शर्मा शमी के ख़िलाफ़ IPL में तीन बार आउट हो चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 112 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। MI के कप्तान हार्दिक भी उनके ख़िलाफ़ तीन बार आउट हो चुके हैं, हालांकि वह शमी पर 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के ख़िलाफ़ शमी का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक है, जो कि उनके लिए चिंता वाली बात होगी।
क्या SRH सुधार पाएगा मुंबई में अपना रिकॉर्ड
SRH और MI के बीच अब तक हुए 23 मुक़ाबलों में 13 में MI जबकि SRH ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि वानखेड़े में मुक़ाबला एकतरफ़ा ही रहा है, जहां MI की टीम आठ में से छह मुक़ाबला जीती है। SRH ने वानखेड़े में 13 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 11 में हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर उनकी जीत का प्रतिशत सिर्फ़ 15 है, जो कि IPL टीमों में सबसे कम है। अपने विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी की मदद से SRH की टीम इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।