जैक्स के हरफ़नमौला प्रदर्शन से MI की लगातार दूसरी जीत
जैक्स ने दो विकेट लेने के साथ ही 36 रनों की अहम पारी खेली
नवनीत झा
17-Apr-2025
मुंबई इंडियंस 166 पर 6 (जैक्स 36, सूर्यकुमार 26 और कमिंस 26 पर तीन) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 162 पर 5 (अभिषेक 40, क्लासन 37 और जैक्स 14 पर 2) को चार विकेट से हराया
चार सप्ताह पहले साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने 17 अप्रैल को लेकर भविष्यवाणी की थी कि इस दिन IPL में 300 से ज़्यादा का स्कोर बनेगा। हालांकि उनकी यह भविष्यवाणी आंशिक तौर पर सही साबित हुई क्योंकि दोनों पारियों में कुल 300 से ज़्यादा रन ज़रूर बन गए। मुंबई इंडियंस (MI) ने विल जैक्स के हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत 163 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को चार विकेट से हरा दिया।
Small prediction.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 23, 2025
April 17 we'll see the first 300 in IPL.
Who knows, I might even be there to see it happen.
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और पहली ही गेंद पर जैक्स ने स्लिप में अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ दिया था। मिडविकेट पर दो बार कर्ण शर्मा भी कैच का मौक़ा नहीं भुना पाए। पिछले मैच के MI के हीरो कर्ण, कैच के प्रयास में चोटिल भी हो गए और उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। हालांकि कर्ण की अनुपस्थिति में ज़िम्मेदारी जैक्स ने निभाई और उन्होंने ट्रैविस हेड और इशान किशन को पवेलियन लौटाकर SRH को मुश्किल में डाल दिया।
दोनों ही पारियों में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नज़र नहीं आ रही थी और गेंद शुरुआत से ही फंसकर आ रही थी, इसकी एक बानगी यह थी कि हेड और अभिषेक की विस्फोटक सलामी जोड़ी को भी बाउंड्री तलाशने में समस्या हो रही थी। SRH ने 16.4 ओवर में पारी का पहला छक्का जड़ा जो कि IPL 2022 की शुरुआत से पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी टीम को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहला छक्का जड़ने के लिए इतना लंबा इंतज़ार करना पड़ा। हालांकि डेथ में हाइनरिक क्लासन और अनिकेत वर्मा ने कुछ बड़े शॉट्स ज़रूर लगाए और उनकी उपयोगी पारियों की बदौलत SRH ने एक ऐसा स्कोर बना लिया था जहां से वह MI के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ सकते थे।
So we might still see 300 tonight, it'll just be both teams together
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 17, 2025
स्कोर बड़ा नहीं था लेकिन MI को पावरप्ले में एक आक्रामक शुरुआत की दरकार थी। इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी शुरुआत को भुना नहीं पाए लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने MI को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित आज वानखेड़े पर IPL में 100 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने जबकि वह इस लीग में एक मैदान पर 100 छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने।
हालांकि MI की पारी के दौरान एक नाटकीय घटनाक्रम भी देखने को मिला जब रायन रिकल्टन, पैट कमिंस के हाथों लपके गए लेकिन उन्हें दोबारा वापस बुला लिया गया। दरअसल कीपर क्लासन के दस्ताने गेंद के प्ले में रहने के दौरान स्टंप्स के आगे आ गए थे इसलिए वह गेंद नो बॉल करार दे दी गई थी। हेड को भी हार्दिक पंड्या ने कैच आउट करा दिया था लेकिन हार्दिक के ओवरस्टेपिंग के चलते हेड आउट नहीं हो पाए थे, जबकि अगली ही गेंद पर भी हेड का कैच लपका गया था लेकिन फ़्री हिट होने के चलते हेड क्रीज़ पर बने रहे।
नाटकीय घटनाक्रमों से भरपूर इस मैच में MI को बेहतर स्थिति में जैक्स और सूर्यकुमार यादव ले गए जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी करते हुए MI का स्कोर 121 रनों तक पहुंचा दिया। कमिंस ने रोहित, जैक्स और सूर्यकुमार के रूप में MI को तीन बड़े झटके ज़रूर दिए लेकिन तब तक MI एक मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी थी। रही सही कसर हार्दिक ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रनों की पारी खेलकर पूरी कर दी। हालांकि अंत में हार्दिक के आउट हो गए और स्कोर बराबरी पर भी पहुंच गया। लेकिन नमन धीर के आउट होने और रिव्यू लेने के चलते MI को जीत के लिए थोड़ी और देर का इंतज़ार करना पड़ा।
MI की पारी में पहले रिकल्टन को वापस बुलाया गया था और अब धीर टीवी अंपायर का फ़ैसला आने से पहले ही डगआउट का रुख़ कर चुके थे। सैंटनर टीवी अंपायर का फ़ैसला आने से पहले ही क्रीज़ पर बल्ला लेकर तैयार थे। दूसरे छोर पर मौजूद तिलक ने 19वां ओवर करने आए ज़ीशान अंसारी की पहली गेंद पर चौका जड़कर मैच को औपचारिक तौर पर MI के पाले में कर दिया।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।