अय्यर और स्टॉयनिस के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं रसल
डी कॉक और रहाणे के ख़िलाफ़ अर्शदीप के आंकड़े काफ़ी प्रभावशाली हैं
नवनीत झा
14-Apr-2025
IPL 2025 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुल्लांपुर में आमना-सामना होगा। KKR जहां पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर एक बड़ी जीत हासिल कर आ रही है तो वहीं PBKS को हैदराबाद में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के हाथों हार मिली थी। KKR और PBKS की आपसी भिड़ंत की बात करें तो KKR का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 33 मैचों में KKR ने 21 मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है वहीं PBKS को मात्र 12 मैच में ही जीत नसीब हुई है। हालांकि 2022 से तस्वीर बदली है, इस अवधि में दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल चार मैच में दोनों टीमों को दो-दो मैच मे जीत नसीब हुई है।
अय्यर और स्टॉयनिस के लिए चुनौती बन सकते हैं रसल
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने SRH के ख़िलाफ़ 82 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर लय में लौटने के संकेत दिए थे। श्रेयस की पारी और अंत में मार्कस स्टॉयनिस के आक्रमण के चलते ही PBKS 245 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर पाया था। हालांकि इन दोनों बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए KKR के पास आंद्रे रसल के रूप में कारगर हथियार मौजूद है।
रसल नौ IPL पारियों में पांच बार श्रेयस को अपना शिकार बना चुके हैं जबकि इस दौरान वह रसल के ख़िलाफ़ 117 के स्ट्राइक रेट से 63 रन ही बना पाए हैं। वहीं रसल स्टॉयनिस को भी नौ T20 पारियों में पांच बार अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि इस दौरान स्टॉयनिस ने रसल की गेंदों पर महज़ 103 के स्ट्राइक रेट से 33 रन ही बनाए हैं।
वरुण का तोड़ श्रेयस के पास
CSK के ख़िलाफ़ पिछले मैच में KKR की स्पिन जोड़ी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हालांकि मुल्लांपुर की परिस्थितियां अलग भी होंगी और ख़ासकर KKR के मिस्ट्री स्पिन वरुण चक्रवर्ती का तोड़ श्रेयस के पास है। श्रेयस वैसे भी स्पिन के माहिर बल्लेबाज़ माने जाते हैं और उन्होंने वरुण के ख़िलाफ़ चार IPL पारियों में 173 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए हैं। हालांकि वरुण ने एक बार उन्हें अपना शिकार भी बनाया है। ऐसे में मंगलवार को हमें श्रेयस और वरुण के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हालांकि सुनील नारायण के ख़िलाफ़ श्रेयस की रफ़्तार धीमी पड़ जाती है। IPL की आठ पारियों में श्रेयस ने नारायण के ख़िलाफ़ 120 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए हैं और वह एक बार नारायण का शिकार भी बने हैं।
अर्शदीप पर होगी डिकॉक और नारायण को चलता करने की ज़िम्मेदारी
क्विंटन डी कॉक के आंकड़े PBKS के अधितकर गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ संतोषजनक नहीं हैं। अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल सभी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ वह संघर्ष करते हैं। हालांकि डी कॉक को शुरुआत में ही पवेलियन चलता करने की ज़िम्मेदारी अर्शदीप पर होगी जो आठ T20 पारियों में चार बार डी कॉक को अपना शिकार बना चुके हैं। नारायण को भी जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाने की ज़िम्मेदारी अर्शदीप पर होगी जो उन्हें चार IPL पारियों में एक बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। अर्शदीप अजिंक्य रहाणे को भी चार IPL पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। अर्शदीप ने इस सीज़न अब तक पांच मैचों 9 से ज़्यादा की इकॉनमी से रन ख़र्च करते हुए सात विकेट चटकाए हैं।
पावरप्ले गेंदबाज़ी PBKS के लिए चिंता का सबब
हालांकि KKR के शीर्ष क्रम को PBKS के गेंदबाज़ तब जल्दी पवेलियन लौटा पाएंगे जब वे पावरप्ले में धारदार गेंदबाज़ी करेंगे लेकिन इस सीज़न पावरप्ले में PBKS की गेंदबाज़ी बेअसर रही है। PBKS के गेंदबाज़ों ने पांच मैचों पावरप्ले में कुल चार विकेट चटकाए हैं जो कि अन्य टीमों की तुलना में इस सीज़न पावरप्ले में लिए गए न्यूनतम विकेट हैं। इन चार विकेटों में से सर्वाधिक दो विकेट मैक्सवेल ने चटकाए हैं जो कि उनके प्रमुख गेंदबाज़ नहीं हैं। ऐसे में KKR के बल्लेबाज़ों को अगर रोकना है तो PBKS को पावरप्ले में अपने इस आंकड़े को सुधारना होगा।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।