मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)

RCB vs RR, 42वां मैच at बेंगलुरु, IPL, Apr 24 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 205 रन • 2 विकेट
RR: 194/9CRR: 9.70 
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी2 (2b)
तुषार देशपांडे1 (2b)
यश दयाल 3-0-33-1
जॉश हेज़लवुड 4-0-33-4

आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए मुझे और मेरे सहयोगी दया को इजाजत। शुभ रात्रि

जॉश हेज़लवुड, प्लेयर ऑफ़ द मैच: [19वें ओवर के बारे में] मैं बस अपनी ताकतों पर टिके रहना चाहता था। मुझे पता था कि हार्ड लेंथ खेलना मुश्किल होता है, इसलिए मैं उसे यॉर्कर और गति में बदलाव के साथ मिलाकर डाल रहा था। [एक टी20 गेंदबाज़ के रूप में अपने विकास पर] मुझे लगता है कि इसमें कई लोगों और टीमों का योगदान है। सबसे पहले तो यह मौक़ा मिला कि मैं इस फ़ॉर्मेट में खेल सकूं। कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट और वनडे को प्राथमिकता दी जाती थी। लेकिन फिर सिडनी सिक्सर्स, सीएसके, आरसीबी इन टीमों के साथ मुझे अलग-अलग अनुभव और जानकारियां मिलीं। मुझे हमारी गेंदबाज़ी इकाई बहुत पसंद है। हम एक-दूसरे से बहुत अच्छा तालमेल रखते हैं। इस टूर्नामेंट में यहां की बाउंस काफी तेज़ रही है। आज जो स्कोर हमने खड़ा किया, वो वाकई में शानदार था।

रजत पाटीदार, कप्तान RCB: ये जीत हमारे लिए बहुत ज़रूरी थी। आज की पिच वैसी नहीं थी जैसी हमने उम्मीद की थी, थोड़ी अलग थी। हमारे गेंदबाज़ों को पूरा श्रेय जाता है कि उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से वापसी की, वो काबिल-ए-तारीफ़ था। उन्होंने जो हिम्मत दिखाई, वो शानदार थी। [205 रन के स्कोर पर] मुझे लगता है कि शुरुआत में राजस्थान ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, उन्हें इसका पूरा श्रेय जाता है। एक समय तो हमें लगा कि ये मुक़ाबला बहुत क़रीबी होगा और हम बस विकेट की तलाश कर रहे थे। जब तक विकेट नहीं मिलते, तब तक रन रोकना मुश्किल होता है। मैं हमेशा अपनी सहज भावना पर भरोसा करता हूं, लेकिन हमारे पास बेहतरीन लीडर्स का एक ग्रुप है, जिनके विचार और सुझाव हमें काफ़ी मदद करते हैं।

रियान पराग, कप्तान RR: मुझे लगता है कि हमने गेंदबाज़ी में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा था कि ये पिच 210-220 रन की है। लेकिन हमने उन्हें बहुत अच्छी तरह रोका। बल्लेबाज़ी में, मुझे लगा कि हम बीच के ओवरों तक पूरी तरह से मैच में आगे थे। लेकिन इसका दोष हम खुद को ही दे सकते हैं। हमने स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इंटेंट नहीं दिखाया और सही तरह से अटैक नहीं किया। अब ज़िम्मेदारी खिलाड़ियों की है कि वे आज़ादी से खेलें और इरादे के साथ प्रदर्शन करें। ये ऐसा टूर्नामेंट है जहां एक गलती भारी पड़ सकती है, और आज वही हुआ। हम ग्रुप में बहुत बातचीत करते हैं, ईमानदारी से बात करते हैं। हमने ऐसी परिस्थितियों पर बात की है, लेकिन आज हम उसे अंजाम नहीं दे पाए। हम मैच में आगे थे, लेकिन हमने इसे फिसलने दिया। अब हमें गर्व के लिए खेलना होगा।

11:26 PM: क्या शानदार मैच हुआ है ये और RCB की जीत का पूरा श्रेय हेजलवुड को जाना चाहिए। भुवनेश्वर के ओवर से 22 रन लेकर राजस्थान ने अपने लिए मैच आसान बना लिया था। हालांकि, हेजलवुड ने 19वें ओवर में केवल एक रन देकर दो विकेट ले लिए और RCB की मैच में शानदार वापसी कराई। घर में सीजन की पहली जीत हासिल करके RCB को काफी राहत मिली है। RR को इस सीजन लगातार पांचवीं हार मिली है और अब यहां से उनके लिए सीजन काफी मुश्किल हो गया है।

19.6
1
यश दयाल , फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, लांग ऑन की ओर खेला, RCB ने 11 रन से मैच जीत लिया है, इस सीजन घर में उन्हें पहली जीत मिली है

19.5
1
यश दयाल , तुषार को, 1 रन

यॉर्कर ऑफ स्टंप पर, बल्ला लगाया था, कीपर के पास गई गेंद

अब दो गेंद पर 14 रन चाहिए

19.4
1
यश दयाल , फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी को, 1 रन

राउंड द विकेट से फुल गेंद स्टंप पर, लांग ऑन की ओर खेला

फारुकी आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में

19.3
1W
यश दयाल , हसरंगा को, 1 रन, आउट

फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर, ड्राइव किया लांग ऑफ के पास, रन आउट चेक किया जा रहा है, स्ट्राइक एंड पर जुरेल ने काफी शानदार काम करते हुए हसरंगा को रन आउट किया है, डेविड के सटीक थ्रो का भी इसमें अहम रोल रहा

वानिंदु हसरंगा रन आउट (डेविड/†जितेश) 1 (3b 0x4 0x6 6m) SR: 33.33
19.2
1b
यश दयाल , तुषार को, 1 बाई

ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर, पूरी तरह बीट हुए थे देशपांडे, कीपर से मिसफील्ड के कारण रन मिलेगा

तुषार देशपांडे नए बल्लेबाज

19.1
W
यश दयाल , दुबे को, आउट

विकेट से शुरुआत की है RCB ने, फुलटॉस लेग स्टंप की लाइन में, डीप मिडविकेट को क्लियर करना चाहते थे लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं, साल्ट के लिए काफी आसान सा कैच, RCB ने मैच पर पकड़ बना ली है

शुभम दुबे c सॉल्ट b यश दयाल 12 (7b 1x4 1x6 18m) SR: 171.42

छह गेंद, 17 रन। क्या हसरंगा और दुबे करेंगे कोई करिश्मा? यश दयाल आए हैं आखिरी ओवर लेकर

ओवर समाप्त 191 रन • 2 विकेट
RR: 189/7CRR: 9.94 RRR: 17.00 • 6b में 17 रन की ज़रूरत
वानिंदु हसरंगा0 (2b)
शुभम दुबे12 (6b 1x4 1x6)
जॉश हेज़लवुड 4-0-33-4
भुवनेश्वर कुमार 4-0-50-1
18.6
हेज़लवुड, हसरंगा को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बाहरी किनारा लेकर डीप थर्ड की ओर गई गेंद, क्या ही ओवर डाला है हेजलवुड ने केवल एक रन और दो विकेट

18.5
हेज़लवुड, हसरंगा को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ शरीर के करीब, पूरी तरह से बीट हुए, भाग्यशाली रहे कि बाहरी किनारा नहीं लगा

वानिंदु हसरंगा आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में और हैट्रिक गेंद का सामना करेंगे

18.4
W
हेज़लवुड, आर्चर को, आउट

पहली ही गेंद पर वापस भी जाएंगे, लगातार दूसरा विकेट दिलाया है हेजलवुड ने, गुड लेंथ ऑफ स्टंप की लाइन में, लेग साइड में खेलने गए थे, बल्ले के बाहरी हिस्से में लगी, कवर्स पर पाटीदार के लिए आसान सा कैच, क्या ही मैच को टर्न किया है हेजलवुड ने

जोफ़्रा आर्चर c आर पाटीदार b हेज़लवुड 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0

जोफ्रा आर्चर आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में

18.3
W
हेज़लवुड, जुरेल को, आउट

लेग स्टंप के बाहर गए थे जुरेल, ऑफ स्टंप के बाहर वाली फुलर गेंद डाली, फिर से बीट किया है, रिव्यू मांगा गया है RCB की ओर से, बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर गई थी गेंद, सीधे कीपर के दस्तानों में, बहुत ही शानदार रिव्यू RCB की ओर से, जुरेल को वापस जाना होगा, RCB को काफी बड़ी सफलता दिलाई है हेजलवुड ने

ध्रुव जुरेल c †जितेश b हेज़लवुड 47 (34b 3x4 3x6 45m) SR: 138.23
18.2
हेज़लवुड, जुरेल को, कोई रन नहीं

शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप पर, मिडविकेट की ओर खेला

18.1
1
हेज़लवुड, दुबे को, 1 रन

फुलटॉस ऑफ स्टंप पर, प्वाइंट की ओर खेला

ओवर समाप्त 1822 रन
RR: 188/5CRR: 10.44 RRR: 9.00 • 12b में 18 रन की ज़रूरत
ध्रुव जुरेल47 (32b 3x4 3x6)
शुभम दुबे11 (5b 1x4 1x6)
भुवनेश्वर कुमार 4-0-50-1
जॉश हेज़लवुड 3-0-32-2
17.6
4
भुवनेश्वर, जुरेल को, चार रन

इस बार कलात्मकता दिखाई है जुरेल ने, गुड लेंथ मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, ऑफ स्टंप के बाहर जाकर स्कूप कर दिया, शॉर्ट थर्ड के ऊपर से निकली गेंद, 22 रन आए इस ओवर से

17.5
4
भुवनेश्वर, जुरेल को, चार रन

केवल दिशा दिखाकर चौका हासिल किया, बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बल्ले का मुंह खोला, शॉर्ट थर्ड पर हेजलवुड से मिसफील्ड भी हुई

17.4
1
भुवनेश्वर, दुबे को, 1 रन

यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर, कवर्स की दिशा में खेला, ओवरथ्रो के कारण एक रन मिलेगा

17.3
6
भुवनेश्वर, दुबे को, छह रन

इस बार दुबे ने स्टैंड में भेजा, गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, वहां से लपेटा डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर

17.2
1
भुवनेश्वर, जुरेल को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, सामने की ओर फिर से मारा, इस बार कनेक्शन अच्छा नहीं, लांग ऑन से ठीक पहले गिरी गेंद

17.1
6
भुवनेश्वर, जुरेल को, छह रन

लेंथ गेंद को सीधे स्टैंड में भेजा जुरेल ने, ऑफ स्टंप के बाहर हाथ घुमाने की जगह मिली थी, लांग ऑन के ऊपर से खेला

ओवर समाप्त 176 रन • 1 विकेट
RR: 166/5CRR: 9.76 RRR: 13.33 • 18b में 40 रन की ज़रूरत
शुभम दुबे4 (3b 1x4)
ध्रुव जुरेल32 (28b 1x4 2x6)
जॉश हेज़लवुड 3-0-32-2
क्रुणाल पंड्या 4-0-31-2
16.6
4
हेज़लवुड, दुबे को, चार रन

इस बार चौका हासिल किया है दुबे ने, बैक ऑफ गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव लगाया और शानदार कनेक्शन, कवर्स और मिडऑफ के बीच से आसानी से बाउंड्री के पार निकली गेंद

16.5
हेज़लवुड, दुबे को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ शरीर के करीब, पुल करने गए थे लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए, मिडविकेट के पास गई गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBRR
100%50%100%RCB पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 194/9

शुभम दुबे c सॉल्ट b यश दयाल 12 (7b 1x4 1x6 18m) SR: 171.42
W
वानिंदु हसरंगा रन आउट (डेविड/†जितेश) 1 (3b 0x4 0x6 6m) SR: 33.33
W
RCB की 11 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT862121.104
DC862120.657
RCB963120.482
MI954100.673
PBKS853100.177
LSG95410-0.054
KKR83560.212
SRH9366-1.103
RR9274-0.625
CSK9274-1.302