मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
प्रीव्यू

IPL 2025: SRH बनाम RR - विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों की जंग, सिक्सर की हो सकती है बरसात

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल सहित कई बल्लेबाज़ IPL 2025 के दूसरे मुक़ाबले में कर सकते हैं कमाल

Travis Head and Abhishek Sharma walk back after their demolition job, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2024, Hyderabad, May 8, 2024

हेड और अभिषेक शर्मा ने पिछले सीज़न काफ़ी आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी  •  AFP/Getty Images

IPL 2025 में रविवार के पहले डबल हेडर डे के पहले मुक़ाबले में SRH और RR आमने-सामने होंगे, जहां जोफ़्रा आर्चर बनाम ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की टक्कर रोमांचक होगी। आर्चर ने हेड को दबाव में रखा है, लेकिन अभिषेक ने उन पर तेज़ी से रन बनाए हैं। वहीं, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल, अनुभवी मोहम्मद शमी से भिड़ेंगे। IPL 2025 में भी जायसवाल और अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने को मिल सकती है, जबकि नितीश रेड्डी और रियान पराग भी अहम भूमिका निभाएंगे। कुल मिला कर इस मैच में सिक्सर्स की बारिश होनी लगभग तय है।
हेड-अभिषेक बनाम आर्चर
जोफ़्रा आर्चर ने ट्रेविस हेड को अब तक खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया है। चार पारियों में उन्होंने हेड को दो बार आउट किया है और इस दौरान हेड की स्ट्राइक रेट महज़ 114 रही है। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने आर्चर के ख़िलाफ़ आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने पांच पारियों में 33 गेंदों पर 61 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 185 की रही है।
IPL 2024 में SRH ने लगाई थी रिकॉर्ड्स की झड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने DC के ख़िलाफ़ 2.4 ओवर में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ टीम 50 और 4.6 ओवर में सबसे तेज़ टीम 100 बनाया। इसके अलावा, उन्होंने DC के ही ख़िलाफ़ पावरप्ले में सबसे ज़्यादा 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी क़ायम किया। ट्रेविस हेड ने RCB के ख़िलाफ़ महज़ 39 गेंदों में शतक जड़कर IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज़ शतक लगाया। LSG के ख़िलाफ़ SRH ने पहले 10 ओवरों में 167/0 का स्कोर खड़ा किया, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। IPL के इतिहास में दो सबसे बड़े टीम टोटल भी SRH के नाम रहे - 287/3 RCB के ख़िलाफ़ और 277/3 MI के ख़िलाफ़।
सैमसन और जायसवाल बनाम मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ अनुभवी मोहम्मद शमी का सामना करेंगे। संजू सैमसन ने शमी के ख़िलाफ़ तेज़ बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने शमी के ख़िलाफ़ 173 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं और सिर्फ़ एक बार आउट हुए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल अब तक शमी के ख़िलाफ़ आउट नहीं हुए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 128 का ही रहा है, जिससे पता चलता है कि उन्होंने शमी के ख़िलाफ़ आक्रामकता नहीं दिखाई है।
अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल दिखा सकते हैं दम
इस मुक़ाबले में दो भारतीय सलामी बल्लेबाज़ आमने-सामने होंगे। दोनों ही खिलाड़ी विपक्षी टीम को अकेले दम पर ध्वस्त करने की क़ाबिलियत रखते हैं और पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। IPL 2024 में यशस्वी जायसवाल ने 15 पारियों में 31.1 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 435 रन बनाए थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 पारियों में 32.3 की औसत और 204 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ तीन अर्धशतकों की मदद से 484 रन बनाए थे।
नितीश कुमार रेड्डी और रियान पराग पर रहेगी नज़र
नितीश कुमार रेड्डी को पिछले IPL सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के साथ मौक़ा मिला, जबकि रियान पराग, जो कई औसत सीज़न के बाद संघर्ष कर रहे थे, ने भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय T20I टीम में जगह बनाई। इस मैच में दोनों खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। IPL 2024 में नितीश कुमार रेड्डी ने 11 पारियों में 33.7 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों की मदद से 303 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने 14 पारियों में 52.1 की शानदार औसत और 149 के स्ट्राइक रेट के साथ चार अर्धशतकों की मदद से 573 रन जड़े।
सिक्सर्स के महारथी होंगे आमने-सामने
SRH और RR के बीच होने वाले इस मुक़ाबले में सिक्सर्स की बरसात देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो आसानी से गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकते हैं। IPL 2024 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में अभिषेक शर्मा 42 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि विराट कोहली और हाइनरिक क्लासेन ने 38-38 छक्के लगाए हैं। IPL करियर में सिक्सर्स के आंकड़े:
  • शिमरॉन हेटमायर: 82 सिक्सर, औसत गेंद प्रति सिक्सर(BPS) - 9.9
  • अभिषेक शर्मा: 73 सिक्सर, औसत गेंद प्रति सिक्सर (BPS) - 12.2
  • ट्रेविस हेड: 40 सिक्सर, औसत गेंद प्रति सिक्सर (BPS) - 11.1
  • हाइनरिक क्लासेन: 64 सिक्सर, औसत गेंद प्रति सिक्सर (BPS) - 9.2

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
SRHRR
100%50%100%SRH पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 242/6

शिमरॉन हेटमायर c मनोहर b हर्षल 42 (23b 1x4 4x6 30m) SR: 182.6
W
SRH की 44 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT862121.104
DC862120.657
RCB963120.482
MI954100.673
PBKS853100.177
LSG95410-0.054
KKR83560.212
SRH9366-1.103
RR9274-0.625
CSK9274-1.302