किशन के शतक से SRH ने RR को 44 रनों से हराया
सैमसन-जुरेल का अर्धशतक नहीं आया RR के काम
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Mar-2025
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) 286/6 (किशन 106*, हेड 67, देशपांडे 3/44) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) 242/6 (जुरेल 70, सैमसन 66, हर्षल 2/34, सिमरजीत 2/46) को 44 रनों से हराया
रविवार को IPL 2025 के पहले डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने इशान किशन के शतक और ट्रैविस हेड सहित अन्य बल्लेबाज़ों की आतिशी पारियों की मदद से 44 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी SRH की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज़ों हेड और अभिषेक शर्मा ने पिछले सीज़न की ही तरह आतिशी शुरूआत दी। दोनों ने 3.1 ओवरों में ही 45 रन जोड़े। 11 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाकर अभिषेक, महीश तीक्षणा के स्पिन का शिकार हुए।
लेकिन इसके बाद तो RR के गेंदबाज़ों पर लगभग शामत आ गई। हेड और किशन ने RR के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं छोड़ा और लगभग सब पर प्रहार किए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 85 रन जोड़े। जब हेड आउट हुए तो हाइनरिक क्लासन और नीतीश रेड्डी ने भी उपयोगी और ताबड़तोड़ पारियां खेलीं।
SRH ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 286 का स्कोर खड़ा किया, जो कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान जोफ़्रा आर्चर ने अपने चर ओवरों के स्पेल में बिना विकेट लिए 76 रन दिए, जो कि IPL इतिहास का सबसे महंगा स्पेल है। इस पारी के दौरान कई अन्य रिकॉर्ड भी बने, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
ख़ैर, 287 के बड़े से स्कोर का पीछा करने उतरी RR की शुरूआत बहुत ख़राब रही और उसके शुरूआती दो विकेट दूसरे ओवर में ही पवेलियन में थे। लेकिन इसके बाद संजू सैमसन (66) और ध्रुव जुरेल (70) ने RR की पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 111 रन जोड़े।
सैमसन-जुरेल के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर और शुभम दुबे ने भी आतिशी बल्लेबाज़ी की लेकिन लक्ष्य कभी भी उनके क़रीब नहीं था।