जीत गई दिल्ली की टीम, क्या मैच था यह, मिड ऑन के ऊपर से चौथे स्टंप की गेंद को मारने का प्रयास लेकिन गेंद गई सीधे फ़ील्डर के पास, शॉट में टाइमिंग काफ़ी सही थी लेकिन एलिवेशन नहीं मिला, यूपी की टीम पूरी तरह जश्न के माहौल में चली गई है
यूपी वॉरियर्ज़ महिला vs दिल्ली कैपिटल्स महिला, 15th Match at दिल्ली, WPL, Mar 08 2024 - मैच का परिणाम
यूपी वॉरियर्ज़ महिला की 1 रन से जीत
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मैं अपने शॉट्स खेल रही थी। मैं चाह रही थी कि अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से शॉट खेला जाए। वहीं गेंदबाज़ी के दौरान मैं चाह रही थी कि सेट बल्लेबाज़ को डॉट गेंद फेंकी जाए। (अपनी हैट्रिक पर) मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि मुझे हैट्रिक विकेट मिले हैं। मुझे हमेशा से यह विश्वास था कि हम इस मैच को अपनी तरफ़ मोड़ सकते हैं।
अलीसा हीली: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम एक अभ्यास मैच खेल रहे थे और उस मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। पहली पारी में हमें लगा था कि 150 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा लेकिन हम बढ़िया साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो पाए। जब तक अंतिम विकेट नहीं गिरा था, हमें लगा ही नहीं था कि हम यह मैच जीत पाएंगे।
मैग लानिंग (दिल्ली की कप्तान): हम इस मैच को नहीं जीत पाए और इससे मैं काफ़ी निराश हूं। हम काफ़ी अच्छी स्थिति में थी। हालांकी यूपी की टीम ने हमारे हाथों से जीत को छीनने का सफल प्रयास किया। मेरा विकेट जिस स्थिति में गिरा था, वहां से मैच बदलने लगा था। उसके बाद से हमारी पीरी उस तरह से नहीं चली, जैसा चलना चाहिए था। कुछ बल्लेबाज़ दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से भी आउट हुए।
ग्रेस हैरिस: (आखिरी ओवर फेंकने के बारे में ) मैं उन कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकती, जो मैंने पिच पर जीतने के बाद इस्तेमाल किए थे। मुझे पता था कि मैं किस तरह की गेंदबाज़ी करना चाहती हूं और मैं खुश हूं कि मैंने उस तरह से गेंदबाज़ी की। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं नर्वस थी।
10.50 pm इस मैच का काफ़ी दिनों तक याद रखा जाएगा। दिल्ली की टीम एक ऐसे पोज़ीशन से मैच हारी है, जहां से वह हारने का कभी सोच भी नहीं सकती थी। आख़िरी के 11 गेंदों में छह विकेट गिरे। हालांकि तारीफ़ करनी होगी यूपी के टीम की, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारा। वह लगातार जीत का प्रयास करते रहीं और अंत में वह सफल हुईं।
तिताश नई बल्लेबाज़
क्या यह रन आउट है? अगर हां तो यह मैच में एक और ट्विस्ट, ऑफ़ ब्रेक गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर ऑन साइड में खेलने का प्रयास था, भीतरी किनारा लग कर गेंद शॉर्ट फ़ाइन के फ़ील्डर के पास गई, वहां फ़ील्डर ने गेंद को कीपर के पास फेंका और जॉनासन के डाइव के बावजूद वह रन आउट हो गईं
तानिया नई बल्लेबाज़, मिड ऑन, मिड ऑफ़, शॉर्ट कवर, मिड विकेट, प्वाइंट
कहानी ख़त्म नहीं हुई है, बोल्ड हो गईं राधा, तेज़ ऑफ़ ब्रेक गेंद को मिड विकेट की दिशा में बैकफ़ुट से उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन शरीर पर लगी गेंद और जाकर लगी विकेट पर
नो बॉल चेक किया जा रहा है, तीसरे अंपायर के द्वारा, फुलटॉस गेंद, काफ़ी ऊंची, लेग साइड में घुमा कर मारा गया आगे निकलते हुए,स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा, तीसेर अंपायर ने कहा कि यह नो बॉल नहीं है
क्या कर दिया डीप मिड विकेट के फ़ील्डर ने..., ऑफ़ ब्रैक गेंद को बैकफ़ुट पर उड़ा कर मारा गया था मिड विकेट की दिशा में, सीमा रेखा की फ़ील्डर आगे की तरफ़ चली आईं, जबकी उन्हें अपनी जगह पर खड़े रहना था, आसान सा कैच होता लेकिन फ़ील्डर के उंगली पर लग कर गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई
हैरिस आख़िरी ओवर करेंगी
रूम बना कर फुल गेंद को कवर की दिशा में अच्छे टाइमिंग के साथ ड्राइव किया गया लेकिन सीधे फ़ील्डर के पास गई गेंद, राधा सिंगल लेना चाह रही थीं लेकिन जॉनासन ने मना किया
अंतिम गेंद का सामना जॉनासन करेंगी, क्या वह सिंगल लेंगी या बड़ा शॉट खेलेंगी
राधा ने समझदारी से सिंगल लिया, ऑफ़ ब्रेक गेंद को बैकफ़ुट से लांग ऑन की दिशा में खेला गया
राधा बल्लेबाज़ी करने आई हैं
एक और विकेट, इस ओवर का तीसरा विकेट, दीप्ति ऑन फ़ायर, ऑफ़ ब्रेक गेंद को ड्राइव किया गया था सीधे बल्ले से, गेंद हवा में चली गई, बोलर ने दाहिने तरफ़ जाकर बढ़िया कैच पकड़ा, यह मैच किस तरफ़ जाएगी, कुछ समझ में नहीं आ रहा है
शिखा ने आते ही चौका लगा दिया है, आगे निकल कर पांचवें स्टंप की गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से मारा गया, जबर कनेक्शन हुआ,फिर से मैच दिल्ली की तरफ़, लांग ऑफ़ की फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर डाइव किया लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाईं
एक और विकेट, दीप्ति कमाल कर रही हैं आज, पहले बल्ले से और अब गेंद से, आगे निकल कर धीमी ऑफ़ ब्रेक गेंद को ऑन साइड में उड़ा कर मारा गया था, बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और गई मिड विकेट के फ़ील्डर के पास
पहली ही गेंद पर दीप्ति को मिला विकेट, लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास था, गेंद में उछाल थोड़ी कम, सीधे विकेट पर जाकर लगी गेंद, ऑफ़ ब्रेक गेंद पांचवें स्टंप पर, बैकफ़ुट पर जाकर शॉट खेलना चाह रही थीं सदरलैंड, क्या यहां से यूपी की टीम फिर से मैच में वापसी कर पाएगी
दीप्ति 19वां ओवर करेंगी
एक और करारा प्रहार, इस बार स्ट्रेट ड्राइव किया गया बोलर के दाहिने तरफ़ से, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास कोई मौक़ा नहीं, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को फ्रंट फुट पर आकर खेला गया
धीमी गति की गेंद को जॉनासन ने पहले पढ़ा और फिर सिक्सर जड़ा, मिडिल लेग पर फुल गेंद, मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया, कमाल का कनेक्शन, गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरी
पैड पर लगी गेंद, आगे निकल कर ऑन साइड में हवाई शॉट लगाने का प्रयास था, गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी, इसी कारण से आउट नहीं दिया गया
फ्लिक किया गया फुल गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में
लांग ऑफ़ की दिशा में फुल गेंद को ड्राइव किया गया, जॉनासन का खाता खुला
जॉनासन नई बल्लेबाज़
हवा में गेंद और जेमी को पवेलियन जाना होगा, रूम बना कर ऑफ़ स्टंप के क़रीब की गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर ड्राइव किया गया, गेंद सीधे गई लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास, एकलस्टन ने वहां कोई ग़लती नहीं की, क्या यहां से यह मैच मुड़ जाएगा ?
साइमा को गेंद सौंपी गया है
इस ओवर से सिर्फ़ एक ही रन, लेंथ गेंद, बाहर निकली, बैकफ़ुट से गेंद को बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया
ड्राइव किया गया फुल गेंद को लेकिन सीधे कवर के फ़ील्डर के पास
एक और बिंदी गेंद, बाहर स्पिन हुई मिडिल स्टंप पर गिर कर गेंद, डिफेंड किया गया
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | |
टॉस | यूपी वॉरियर्ज़ महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 8 March 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | यूपी वॉरियर्ज़ महिला 2, दिल्ली कैपिटल्स महिला 0 |
ओवर 20 • DC-W 137/10