लाइव
WPL 2025, DC vs GG Highlights- हरलीन देओल के अर्धशतक से गुजरात प्लेऑफ़ की रेस में बरक़रार
By नवनीत झालानिंग : हमें पता था कि यह मुश्किल रहने वाला है
मेग लानिंग : हमें पता था कि यह मैच मुश्किल रहने वाला है। इसके श्रेय जायंट्स को जाता है जिन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा और अंत में जीत हासिल की। ओस बाद में आई और मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे।
हरलीन देओल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
गार्डनर : दिल्ली ने बढ़िया शुरुआत की थी और वह एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। आज अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका अदा की, ख़ास तौर पर मेघना, मैं उनके लिए काफ़ी ख़ुश हूं। हरलीन ने अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं।
हरलीन देओल : मैं अपने प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं, मैं अंत तक बल्लेबाज़ी करने का सोच रही थी। मुझे पता था कि बाद में बड़ी हिटर्स आने वाली हैं। जब बेथ बल्लेबाज़ीव कर रही होती हैं तो वह बाउंड्री हिट करने के साथ ही सिंगल भी लेती हैं। तब आप आंखें बंद कर के दौड़ सकती हैं।
1
2
1
गुजरात प्लेऑफ़ की रेस में बरक़रार
गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली है। गुजरात जायंट्स की यह लगातार तीसरी जीत और अब उनके खाते में आठ अंक हो चुके हैं। गुजरात जायंट्स अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर काबिज़ हो चुकी है। वहीं यूपी वॉरियर्ज़ प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है।
1
1
डॉटिन ने मैच गुजरात के पक्ष में मोड़ा, रॉड्रिग्स का लाजवाब कैच
डिएंड्रा डॉटिन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से गुजरात जायंट्स के पक्ष में मुक़ाबले को मोड़ दिया है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को सफलता भी मिल गई है। रॉड्रिग्स ने लेग साइड में डीप में आगे की ओर गोता लगाते हुए डॉटिन का कैच लपक लिया है। हालांकि गुजरात जायंट्स लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ती नज़र आ रही थी लेकिन फ़ीबि लिचफ़ील्ड भी पहले ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर लपकी गईं।
2
4
6
4
W
W
देओल के अर्धशतक से मुक़ाबले में रोमांच बरक़रार
हरलीन देओल के अर्धशतक से गुजरात मुक़ाबले में बरक़रार है। हालांकि ऐश्ली गार्डनर पवेलियन लौट चुकी हैं। शिखा पांडे की गेंद को लेग साइड में प्रहार करने के प्रयास में वह लेग साइड में डीप में मिन्नू मणि के हाथों लपकी गईं। अब गुजरात को हरलीन देओल से आस है।
2 WPL में यह हरलीन देओल का दूसरा जबकि इस सीज़न का पहला अर्धशतक है
हरलीन देओल का साथ देने के लिए अब डिएंड्रा डॉटिन आई हैं
मूनी अर्धशतक से चूकीं, मणि ने दिलाया ब्रेकथ्रू
मिन्नू मणि ने दिल्ली कैपिटल्स को ब्रेकथ्रू दिला दिया है। मणि ने बेथ मूनी का विकेट निकाल लिया। हालांकि इस विकेट में अहम योगदान ऐनाबल सदरलैंड का भी था जिन्होंने लॉन्ग ऑफ़ पर शानदार कैच पकड़ा।
मूनी के विकेट वाला ओवर
2
W
4
•
•
1
हरलीन देओल का साथ देने के लिए अब कप्तान ऐश्ली गार्डनर आई हैं।
मूनी और देओल की अर्धशतकीय साझेदारी
मूनी और देओल के अर्धशतकीय साझेदारी से गुजरात जायंट्स वापसी की रास्ता तलाश रही है। हालांकि गुजरात के लिए लक्ष्य अभी काफ़ी दूर नज़र आ रहा है।
हरलीन की आक्रामक शुरुआत
बेथ मूनी का साथ देने आईं हरलीन देओल ने आक्रामक शुरुआत की है और उन्होंने अब तक तीन चौके बटोर लिए हैं।
4
1
4
•
•
4
•
1
4
•
4
1
1
शिखा ने दिया पहला झटका
शिखा पांडे ने दिल्ली कैपिटल्स को जैसी शुरुआत की ज़रूरत थी वो दिला दी है। दयालन हेमलता के रूप में उन्होंने गुजरात जायंट्स को पहला झटका दे दिया है।
1
1
•
1
•
W
1
लानिंग के अर्धशतक से दिल्ली का बड़ा स्कोर
लानिंग अर्धशतक से चूक गईं लेकिन उनकी 92 रनों की पारी ने दिल्ली को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया है। शेफ़ाली वर्मा के साथ लानिंग ने पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। हालांकि लानिंग ने दिल्ली को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जहां से दिल्ली के गेंदबाज़ डिफ़ेंड कर सकती हैं। गुजरात जायंट्स की ओर से सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेघना सिंह ने किया जिन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए।
मेघना को तीसरी सफलता, लानिंग मौजूद
मेघना सिंह ने ऐनाबल सरदलैंड के रूप में इस पारी में अपनी तीसरी सफलता हासिल की है। हालांकि मेग लानिंग अभी भी मौजूद हैं और शतक की ओर बढ़ रही हैं। फ़िलहाल लानिंग का साथ देने के लिए मारीज़ान काप आई हैं।
मेघना को मिली दूसरी सफलता
2 मेघना सिंह को दूसरी सफलता मिली है। मेघना ने जेमिमाह रॉड्रिग्स को पवेलियन लौटा दिया है।
लानिंग के अर्धशतक से दिल्ली मज़बूत, जॉनासन पवेलियन में
3 मेग लानिंग ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीज़न लानिंग का यह तीसरा अर्धशतक है।
हालांकि लानिंग के अर्धशतक लगाने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को झटका भी लगा है। डॉटिन ने अपनी यॉर्कर पर जॉनासन को छका दिया।
जॉनासन के विकेट वाला ओवर
1w
W
1
1
1
1w
महिला T20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वालीं बल्लेबाज़
- सोफ़ी डिवाइन, 430
- लिज़ेल ली, 237
- डिएंड्रा डॉटिन, 218
- हरमनप्रीत कौर, 206
- चमरी अतापत्तू, 177
- स्मृति मांधना, 176
- शेफ़ाली वर्मा, 171
- एलिस पेरी, 170
- ऐश्ली गार्डनर, 161
मेघना सिंह ने दिलाई सफलता, शेफ़ाली आउट
मेघना सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स को ब्रेकथ्रू दिलाते हुए शेफ़ाली वर्मा को पवेलियन भेज दिया है। गुड लेंथ गेंद को शेफ़ाली ने लेग साइड में डीप में खेला था लेकिन फ़ीबि लिचफ़ील्ड ने पीछे की ओर जाते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया। लानिंग का साथ देने के लिए अब जेस जॉनासन आई हैं।
शेफ़ाली के विकेट वाला ओवर
1
1
4
1
1
W
लानिंग और शेफ़ाली के अर्धशतकीय साझेदारी से दिल्ली मज़बूत
पावरप्ले में ही दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुक़सान के 50 के स्कोर को पार कर लिया। लानिंग और शेफ़ाली की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी है। वहीं गुजरात जायंट्स को जल्द एक ब्रेकथ्रू की तलाश है।
लानिंग और शेफ़ाली की आक्रामक शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लानिंग ने आक्रामक शुरुआत की है और पहले ही ओवर में उन्होंने तीन चौके जड़ दिए हैं।
•
4
4
•
•
4
वहीं शेफ़ाली वर्मा ने भी अपनी शुरुआत आक्रामक शैली में ही की है
4
•
4
•
6
•
टॉस : गुजरात ने चुनी गेंदबाज़ी
ऐश्ली गार्डनर ने उछाला सिक्का और मेग लानिंग ने कहा हेड्स, सिक्का गिरा गुजरात के पक्ष में। गार्डनर ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दिल्ली की टीम में एक बदलाव है और तितास साधु की वापसी हुई है।
गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फ़ीबि लिचफ़ील्ड, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, जेस जॉनासन, मारीज़ान काप,ऐनाबल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि,शिखा पांडे, तितास साधु
पिच रिपोर्ट
पिच सख़्त नज़र आ रही है और हल्की घास भी है। स्पिन को मदद मिल सकती है लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए ही अनुकूल नज़र आ रही है। आज का मुक़ाबला पिच नंबर पांच पर खेला जाएगा, सीधी बाउंड्री 65 मीटर है जबकि स्क्वायर बाउंड्री 50 और 59 मीटर है।
2
1
लानिंग बनाम गार्डनर का मुक़ाबले में कौन मारेगा बाज़ी?
दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ़ में प्रवेश कर चुकी है लेकिन उनके सामने लीग चरण का अच्छे मोड़ पर अंत करने का मौक़ा है। साथ ही उनकी कोशिश भी यह रहेगी कि वह अंक तालिका को शीर्ष दो स्थान पर समाप्त करें। दूसरी तरफ़ गुजरात जायंट्स के लिए प्लेऑफ़ की दावेदारी मज़बूत करने के लिए यह एक अहम मैच है। ऐसे में इस मैच से जुड़े तमाम अहम पहलुओं पर एक नज़र डालते हैं।