मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन पर खेला और मुंबई के हाथ में आ गई ट्रॉफ़ी
मुंबई इंडियंस महिला vs दिल्ली कैपिटल्स महिला, फ़ाइनल at मुंबई, WPL, Mar 15 2025 - मैच का परिणाम
रॉजर बिन्नी और देवाजीत सैकिया ने हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफ़ी थमा दी है और अब हमें दीजिए इज़ाज़त। शुभ रात्रि।
हरमनप्रीत कौर, कप्तान मुंबई इंडियंस - यह एक पूर्ण रूप से टीम एफ़र्ट था। मैं दिल्ली की टीम की भी तारीफ़ करना चाहूंगी उन्होंने पूरे सीज़न अच्छा खेला। बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था और मेरा ध्यान स्ट्राइक रोटेट करने पर था। मैं शुरुआत में नैट को सपोर्ट करने पर ध्यान दे रही थी और दबाव लेने का नहीं सोच रही थी। 150 एक बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन ऐसे मुक़ाबलों में 150 का स्कोर चेज़ करना आसान नहीं होता। श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है जो उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। हमारे पास चार अनुभवी गेंदबाज़ थे और हमने तय किया था कि जो मुक़ाबले में अच्छी लय में होगा हम उसे गेंद देगी। साइका. संस्कृति और अमनजोत सभी को अपनी भूमिका पता थी। यह ट्रॉफ़ी काफ़ी मायने रखता है, पहले सीज़न हमने हर चीज़ सही करने की कोशिश की, इस सीज़न हमने चीज़ों को सिंपल रखने का प्रयास किया।
मेग लानिंग, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स - हमने पूरे सीज़न निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया लेकिन हम फ़ाइनल नहीं जीत पाए, इसका श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता है। 150 का स्कोर चेज़ किया जा सकता था, अगर एक और साझेदारी हो जाती तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी। हम निराश हैं लेकिन मुझे मेरी टीम पर गर्व है। क्रिकेट यही है।
नैट सिवर-ब्रंट, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट - यहां खड़ा होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह कैप हासिल कर मैं काफ़ी ख़ुश हूं। हमारी टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कुछ महान ऑलराउंडर हैं जो हमेशा टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहते हैं। यह फ़्रैंचाइज़ी हमारे लिए एक परिवार की तरह है।
शिनेल हेनरी को सर्वाधिक स्ट्राइक रेट, शबनिम इस्माइल को सर्वाधिक डॉट गेंद, ऐश्ली गार्डनर को सर्वाधिक छक्के, और अमनजोत कौर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया है।
वहीं ऐनाबल सदरलैंड को कैच ऑफ़ द सीज़न का अवॉर्ड दिया गया है
10 पारियों में 529 रन बनाने वालीं नैट सिवर-ब्रंट को ऑरेंज कैप दिया गया है
इस सीज़न सर्वाधिक 18 विकेट लेने वालीं एमेलिया कर को पर्पल कैप दिया गया है
हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
पुरस्कार समारोह की ओर रुख़ करते हैं
सजीवन सजना - इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है। यह टीम एक परिवार की तरह है, हर कोई एक दूसरे को सपोर्ट करता है जिस तरह से टीम के भीतर ऊर्जा है वो लाजवाब है। हम पिछले सीज़न नहीं जीत पाए लेकिन इस बार हमने नए सिरे से रणनीति अपनाई थी। यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत लगी है।
यास्तिका भाटिया - यह एक सुखद अनुभव है। ख़ास तौर पर होम क्राउड के सामने ट्रॉफ़ी जीतने की बात कुछ और है। यह अच्छा है कि इस खेल की महान खिलाड़ियों वाली टीम का मैं हिस्सा हूं क्योंकि मुझे इनका सामना नहीं करना पड़ता।
झूलन गोस्वामी : शबनिम एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और उन्होंने आज जिस तरह से दबाव की स्थि्ति को झेला वो प्रशंसनीय है। डगआउट में हम शांत नहीं रहते, हमें यह दिखाना पड़ता है कि हमने अपनी भावनाओं को नियंत्रित कर रखा है। इस टीम के पास पूरी योग्यता है, अंतर्राष्ट्रीय स्तरों की भरमार है. हरमन, हेली, एमेलिया कर जैसी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय खिलाड़ी भी हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करती हैं। नैट का कमिटमेंट लाजवाब है, जिस तरह से वह टूर्नामेंट में हावी रही हैं वो काबिले तारीफ़ है।
11.30 pm हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई दूसरी बार विजेता बनी है और दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी बार रनर अप के तौर पर संतोष करना पड़ा है। मुंबई के खेमे में ख़ुशी साफ़ तौर पर झलक रही है। दिल्ली इस मैच को जीत सकती थी लेकिन दिल्ली ने अपनी ग़लतियों के चलते शुरुआती विकेट गंवाए और वहां से मुंबई की तरफ़ दबाव को मोड़ना काफ़ी मुश्किल हो गया। काप ने मैच में रोमांच को बनाए रखा लेकिन विकेट दूसरे छोर से गिरते रहे और काप के आउट होने के बाद निक्की प्रसाद ने उम्मीद जगाने का प्रयास किया लेकिन मुंबई ने अपनी पकड़ को ढीला नहीं होने दिया।
मुंबई सिर्फ़ एक गेंद दूर है दूसरी ट्रॉफ़ी से अब, शोर गूंज उठा है मैदान में. लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला डीप स्क्वायर लेग पर
पुल किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और डीप स्क्वायर लेग पर एक रन ही ले पाईं
स्टेप आउट किया लेकिन सिवर-बंट ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर धीमी गति की फुलर गेंद डाली और मिस कर गईं निकी प्रसाद
फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड और अब निकी वापस स्ट्राइक पर
सिवर-ब्रंट ने रन अप ले लिया था पूरा लेकिन चरणी तैयार नहीं थीं
सिंगल लिया है लेकिन शायद निकि को ही स्ट्राइक रखनी चाहिए थी. फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे डीप मिडविकेट पर खेला
अंतिम ओवर, अंतिम विकेट और चाहिए 14 रन, यह मैच किस करवट बैठेगा? क्या दिल्ली पासा पलट पाएगी?
स्ट्राइक अब निकी के पास ही रहेगी, ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और स्टेप आउट करते हुए लॉन्ग ऑफ पर खेला
छक्का जड़ा है, मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से खेला है निकी प्रसाद ने और गेंद गिरी है सीधा सीमारेखा के बाहर
फुलर गेंद और ऑफ साइड में खेलते ही भाग पड़ीं, स्ट्राइकर एंड पर रन आउट की अपील लेकिन पहुंच चुकी थीं क्रीज़ में
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ड्राइव का प्रयास और गेंद निकल गई कीपर के पास
हवा में है गेंद और लपकी गई हैं, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को बड़ा प्रहार करने गईं लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और प्वाइंट की दायीं ओर लपकी गईं मणि और अब मुंबई जीत से केवल एक विकेट दूर
मिन्नू मणि केरला के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी कर चुकी हैं
फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला, मैथ्यूज़ ने दायीं ओर गोता लगाया लेकिन गेंद को नहीं रोक पाईं
क्या जान अभी भी बाक़ी है, मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दायीं ओर और गेंद चली गई सीमारेखा के बाहर, हालांकि काम अभी भी ज़्यादा करना है और हाथ में सिर्फ़ दो विकेट शेष हैं, दिल्ली को मैच में बने रहने के लिए अगले ओवर की धमाकेदार शुरुआत करनी होगी
ऑफ स्टंप उखाड़ दिया है, बड़ा शॉट खेलने गई थीं शिखा और गेंद की लाइन को मिस कर गईं, बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल करने गई थीं और शॉट जल्दी खेल बैठीं और गेंद सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई, अब यहां से प्रतीत हो रहा है कि मैच मुंबई के पाले में जा चुका है
लॉन्ग ऑफ पर लपकी गई हैं, काफ़ी दबाव बढ़ गया था क्योंकि पिछले ओवर से ही रन नहीं आ रहे थे, और पहली तीन गेंदों पर भी इस ओवर में दो रन ही आए, लेंथ गेंद को खड़े खड़े खेला हवा में लेकिन एलिवेशन नहीं दिला पाईं गेंद को और लॉन्ग ऑफ पर एक आसान सा कैच
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद को वापस गेंदबाज़ की ओर खेला, सिवर-ब्रंट ने अपने बाएं हाथ से गेंद को रोका
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला
गैप निकाल लिया है, ऑफ स्टंप की लाइन के क़रीब फुलर गेंद थी और उसे प्वाइंट और कवर प्वाइंट के बीच में से खोद निकाला और बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर आई थीं और उसे लैप करने गईं लेकिन गेंद पैड पर लगी और कीपर के पास गई, लेग बिफोर की अपील हुई लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और खुद निकी प्रसाद भी
3W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024/25 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | मुंबई इंडियंस महिला 2024/25 वीमेंस प्रीमियर लीग में से जीते |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 20.00 start, First Session 20.00-21.30, Interval 21.30-21.50, Second Session 21.50-23.10 |
मैच के दिन | 15 मार्च 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • DC-W 141/9
मुंबई इंडियंस महिला की 8 रन से जीत