IPL 2025 में अब तक घर पर कौन कितना सफल?
RCB घर पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है जबकि CSK चेपॉक का क़िला बचाने में असमर्थ दिखी है
ओमकार मनकामे
21-Apr-2025
रहाणे ने शुरुआत में ईडन गार्डंस की पिच को लेकर नाराज़गी व्यक्त की थी • NurPhoto via Getty Images
IPL 2025 के दूसरे चरण में प्रवेश करने से पहले एक नज़र इस पहलू पर डालते हैं कि कौन सी टीम अपने घर को क़िले में तब्दील करने में सफल हुई और किस टीम को घर में अधिक सफलता हाथ नहीं लग पाई।
चेन्नई सुपर किंग्स (10वें स्थान पर)
जीत : 1 हार : तीन
(MI के ख़िलाफ़ जीत; DC, RCB और KKR से मिली हार)
CSK घर पर सबसे प्रभावशाली टीम मानी जाती रही है, उन्हें चेपॉक पर बेहतरीन शुरुआत भी मिली। नूर अहमद का जादू चला और CSK ने MI के ख़िलाफ़ जीत से आग़ाज़ किया। लेकिन इसके बाद घर पर मिली लगातार तीन हार ने तस्वीर पूरी तरह से बदल कर रख दी। RCB ने लंबे अरसे बाद चेपॉक में CSK के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की। स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने भी घरेलू परिस्थितियों की आलोचना से ख़ुद को नहीं रोका, जहां स्पिन की तुलना में तेज़ गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलती प्रतीत हो रहा था। KKR के ख़िलाफ़ उन्होंने IPL इतिहास का अपने घर पर सबसे न्यूनतम स्कोर भी बनाया। चेपॉक के बाहर उन्हें अब तक एक जीत और तीन हार नसीब हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स (दूसरे स्थान पर)
जीत : तीन हार : एक
(SRH, LSG और RR के ख़िलाफ़ जीत; MI के ख़िलाफ़ हार)
DC ने अपने पहले दो मैच नए घरेलू मैदान विशाखापट्टनम में खेले थे, जहां आशुतोष शर्मा की मैच जिताऊ पारी की बदौलत उन्होंने LSG को हराया और फिर मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत उन्हें SRH के ख़िलाफ़ जीत हासिल हुई। हालांकि दिल्ली में पहुंचने के बाद उन्हें इस सीज़न की पहली हार नसीब हुई जब MI के ख़िलाफ़ लगातार तीन गेंदों पर उनके अंतिम तीन विकेट रन आउट के रूप में गिर गए।
हालांकि घर पर रोचक मुक़ाबलों का सिलसिला थमा नहीं और उन्हें RR के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के लिए सुपर ओवर का इंतज़ार करना पड़ा जहां ट्रिस्टन स्टब्स ने विजयी छक्का जड़ा। घर के बाहर GT के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में हार मिलने से पहले वे दो मैच जीत चुके थे।
गुजरात टाइटंस (पहले स्थान पर)
जीत : तीन हार : 1
MI, RR, DC के ख़िलाफ़ जीत; PBKS के ख़िलाफ़ हार
GT के घरेलू मैदान में दो तरह की पिच होती हैं, एक लाल मिट्टी तो दूसरी काली मिट्टी वाली पिच और उन्होंने विपक्षी टीमों के ख़िलाफ़ इसका पूरी रणनीति के साथ उपयोग किया है। MI जो कि मुंबई में लाल मिट्टी की पिच पर खेलने की आदी है उनके ख़िलाफ़ GT ने काली मिट्टी की पिच का उपयोग किया जबकि RR के ख़िलाफ़ उन्होंने दोबारा लाल मिट्टी की पिच पर खेलने का निर्णय किया। उन्हें घर पर केवल PBKS के ख़िलाफ़ हार का सामना पड़ा जिसमें PBKS ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। हालांकि उस मैच में भी GT लक्ष्य से सिर्फ़ 12 रन ही दूर रह गई थी। अहमदाबाद के बाहर उन्हें दो जीत और एक हार नसीब हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (सातवें स्थान पर)
जीत : 1, हार : 2
SRH के ख़िलाफ़ जीत; RCB और LSG के ख़िलाफ़ हार
टूर्नामेंट के शुरुआती सप्ताह में ईडन गार्डंस की पिच काफ़ी चर्चा का विषय बनी रही। RCB के ख़िलाफ़ KKR की रणनीति काम नहीं आई जिसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे को धीमी पिच का रुख़ करना पड़ा। SRH के ख़िलाफ़ KKR को जीत तो नसीब हुई लेकिन LSG के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद ऐसा लगा जैसे KKR को ऐसी पिच नहीं चाहिए थी। एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में KKR ने 234 रन बनाए लेकिन फिर भी उन्हें चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी को भी इस मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया। घर के बाहर KKR का प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा है, जहां उन्हें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (पांचवें स्थान पर)
जीत : 2 हार : 2
GT, MI के ख़िलाफ़ जीत; PBKS, CSK के ख़िलाफ़ हार
PBKS के ख़िलाफ़ घर पर मिली हार के बाद LSG के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने तो यहां तक कह दिया था कि उन्हें ऐसा लगा जैसे PBKS इस मैच में अपना क्यूरेटर लेकर आई थी। हालांकि इसके बाद LSG को उनकी उम्मीद के अनुसार धीमी पिच मिली और उन्होंने स्पिन के आक्रमण और शीर्ष क्रम में शानदार पारियों की बदौलत घर पर दो जीत हासिल की। लेकिन CSK के ख़िलाफ़ उन्हें हार का सामना करना पड़ा जब CSK के स्पिन आक्रमण ने LSG को कम स्कोर पर रोक दिया।
घर के बाहर LSG का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्हें चार में से तीन मैच में जीत हासिल हुई है।
मुंबई इंडियंस (छठे स्थान पर)
जीत : तीन हार : एक
(KKR, SRH और CSK के ख़िलाफ़ जीत, RCB के ख़िलाफ़ हार)
वानखेड़े में हार्दिक ने सभी चार टॉस जीते और मैदान के इतिहास को देखते हुए बाद में बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। KKR, SRH और CSK के ख़िलाफ़ MI ने विपक्षी टीम को पार स्कोर से पहले ही रोक दिया और फिर आसानी से लक्ष्य को हासिल किया। हालांकि RCB ने उनके ख़िलाफ़ एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और उस मैच में कुल 430 रन बने लेकिन MI को जीत नसीब नहीं हुई। हालांकि मुंबई के बाहर MI चार मैचों में सिर्फ़ एक में जीत हासिल कर पाई है।
पंजाब किंग्स (चौथे स्थान पर)
जीत : 2 हार : 2
CSK, KKR के ख़िलाफ़ जीत; RR, RCB के ख़िलाफ़ हार
घर के बाहर पहले दो मैच जीतने के बाद PBKS को RR के ख़िलाफ़ करारी हार मिली। CSK के ख़िलाफ़ उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और उनके शीर्ष छह में से पांच बल्लेबाज़ दहाई अंक को भी नहीं छू पाए थे लेकिन प्रियांश आर्य की शतकीय पारी ने उनकी जीत की आधारशिला रखी। इसके बाद घर पर खेले गए अगले मैच में उन्होंने इतिहास बनाया जहां उन्होंने KKR को 112 के लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया। RCB के ख़िलाफ़ उनके पिछले घर पर खेले गए मैच में विपक्षी टीम के स्पिनर उनके ऊपर हावी हो गए। PBKS अब अपने घरेलू मुक़ाबले धर्मशाला में खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स (आठवें स्थान पर)
जीत : 1 हार : तीन
(CSK के ख़िलाफ़ जीत; KKR, RCB और LSG के ख़िलाफ़ हार)
RR को इस सीज़न मोमेंटम हासिल करने में परेशानी हुई है, उन्हें आठ में से सिर्फ़ दो मैच में ही जीत नसीब हो पाई है। घर पर (गुवाहाटी) मिली एकमात्र जीत नितीश राणा की तेज़ तर्रार पारी के चलते नसीब हो पाई। इससे पहले उन्हें घर पर KKR के ख़िलाफ़ करारी हार मिली थी। जयपुर में विराट कोहली और फ़िल सॉल्ट ने 174 की चेज़ को आसान बना दिया, जबकि LSG के ख़िलाफ़ आवेश ख़ान की डेथ में बेहतरीन गेंदबाज़ी ने RR से एक जीता हुआ मैच छीन लिया।
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तीसरे स्थान पर)
जीत : शून्य हार : तीन
(PBKS, DC और GT के ख़िलाफ़ मिली हार)
RCB इस सीज़न की एकमात्र ऐसी टीम है जिसे घर पर जीत हासिल नहीं हुई है। उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी तीन टॉस हारे हैं और हार बार उन्हें पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया है। घर पर GT के ख़िलाफ़ पहले मैच में उनके पुरानी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और फिर DC के ख़िलाफ़ कर्नाटका से आने वाले के एल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं PBKS के ख़िलाफ़ बारिश से प्रभावित मैच में वे एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
सनराइज़र्स हैदराबाद (नौवें स्थान पर)
जीत : दो हार : दो
(RR, PBKS के ख़िलाफ़ जीत; LSG, GT के ख़िलाफ़ हार)
SRH ने अपने पहले मैच में घर पर RR के ख़िलाफ़ एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में जीत दर्ज की थी, उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुक़सान पर 286 रन बनाए थे। लेकिन SRH को इसके बाद घर पर LSG और GT के ख़िलाफ़ करारी हार झेलनी पड़ी। PBKS के ख़िलाफ़ उन्होंने वापसी की और एक बड़े स्कोर (245) को अपने चित परिचित अंदाज़ में चेज़ किया और अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। उन्हें अभी भी घर के बाहर पहली जीत का इंतज़ार है।