मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)

भारत vs बांग्लादेश, 2nd T20I at दिल्‍ली, IND vs BDESH, Oct 09 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
बांग्लादेश
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 208 रन • 1 विकेट
बांग्लादेश: 135/9CRR: 6.75 
मुस्तफ़िज़ुर रहमान1 (2b)
तसकीन अहमद5 (7b)
नीतीश कुमार रेड्डी 4-0-23-2
अर्शदीप सिंह 3-0-26-1

नितीश कुमार रेड्डी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलना गर्व की बात है और टीम की जीत में योगदान देना काफ़ी अच्छा ऐहसास है। कोच और कप्तान ने मुझे आक्रामक तरीक़े से खेलेने की आज़ादी दी थी और उसी कारण इस सफलता का श्रेय भी उन्हें जाता है। मैं इसी तरह से हमेशा खेलते हुए, टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।

सूर्यकुमार यादव: मैं चाहता था कि ऐसी स्थिति बने, जहां कुछ जल्दी विकेट गिरें और हमारे नंबर 5-6 और 7 के बल्लेबाज़ों को मौक़ा मिले। हमारे तरफ़ से एक ही संदेश था कि आप जाइए और अपना खेल दिखाइए। आपने अपने राज्य, अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जो कर रहे हैं, वही करिए। आप जिस चीज़ का अभ्यास कर रहे हैं, वही करिए। मैंने सोचा कि नितीश को थोड़ा और इन्जॉय करने दीजिए, उसी लिए उनको अंत में गेंदबाज़ी भी दी गई।

नजमुल हुसैन शान्तो : हमने पिछले मैच में जो ग़लतियां की थी, वही ग़लती आज भी की है। हमारे लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हम ऐसा न करें। पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और यह सही फ़ैसला था। हमने पहले कुछ ओवरो में काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन उसके बाद हम अपनी रणनीति के हिसाब से गेंदबाज़ी नहीं कर पाए। हमारे खिलाड़ियों को समझना होगा कि उनकी क्या रिस्पॉन्सब्लिटी है।

रिंकू सिंह : जब भी टीम मुश्किल स्थिति में हो तो मैं हमेशा ख़ुद पर भरोसा करते हुए, खु़द को शांत रखने की कोशिश करता हूं। मै काफ़ी समय से इस तरह की स्थिति में खेलता आया हूं। साथ ही इसका अभ्यास भी करता हूं। इसके अलावा मैंने इन परिस्थितियों के बारे में माही भैया(महेंद्र सिंह धोनी) से काफ़ी बात की है। मैं जब जल्दी बल्लेबाज़ी करने आता हूं तो मैं सोचता हूं कि अंत तक खेला जाए। मैं और नितीश आज एक साझेदारी करते हुए, मैच को आगे लेकर जाना चाहता था।

10.26 pm घरेलू T20I सीरीज़ में यह भारत की लगातार सातवीं जीत है। हालांकि आज की सबसे बड़ी बात यह रही है कि भारत ने इस मैच में कुल सात गेंदबाज़ों का प्रयोग किया और गेंदबाज़ों को विकेट मिला। गौर करने वाली बात यह भी है कि भारत ने हार्दिक को गेंदबाज़ी नहीं दी। यह तथ्य बताता है कि इस युवा टीम में गजब की ऑलराउंड झमता है।

19.6
नीतीश कुमार, मुस्तफ़िज़ुर को, कोई रन नहीं

यॉर्कर लेंथ गेंद को बोलर की दिशा में वापस खेला गया, भारत को 86 रनों से मिली जीत, इसी के साथ भारत ने इस सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली है।

19.5
1
नीतीश कुमार, तसकीन को, 1 रन

फुलटॉस गेंद को डीप कवर की दिशा में ड्राइव किया गया

19.4
2
नीतीश कुमार, तसकीन को, 2 रन

कमाल की फ़ील्डिंग पराग के द्वारा, बोलर के सिर के ऊपर से गेंद को मारा गया था, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया और चौका बचाया

19.3
4b
नीतीश कुमार, तसकीन को, 4 बाई

बल्लेबाज़ भी चूके, कीपर भी चूके, बाय का चौका मिलेगा, लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, फ्लिक करने का प्रयास, शायद गेंद संजू के कुछ इंच पहले गिरी थी

19.2
1
नीतीश कुमार, मुस्तफ़िज़ुर को, 1 रन

एक और हवाई प्रहार लेकिन इस बार गेंद लांग ऑफ़ फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ गई, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर

19.1
W
नीतीश कुमार, महमुदउल्लाह को, आउट

नितीश को मिली दूसरी सफलता, लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, लांग ऑन के फ़ील्डर ने आगे की तरफ़ भाग कर कैच किया

महमुदउल्लाह c रियान b नीतीश कुमार रेड्डी 41 (39b 0x4 3x6 55m) SR: 105.12
ओवर समाप्त 195 रन
बांग्लादेश: 127/8CRR: 6.68 RRR: 95.00 • 6b में 95 रन की ज़रूरत
महमुदउल्लाह41 (38b 3x6)
तसकीन अहमद2 (4b)
अर्शदीप सिंह 3-0-26-1
नीतीश कुमार रेड्डी 3-0-19-1
18.6
1
अर्शदीप, महमुदउल्लाह को, 1 रन

फिर से यॉर्कर लेंथ गेंद, रूम बना कर ऑफ़ साइड में हल्के हाथों से पुश किया गया

18.5
1lb
अर्शदीप, तसकीन को, 1 लेग बाई

यॉर्कर लेंथ गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

18.4
1
अर्शदीप, महमुदउल्लाह को, 1 रन

धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में

18.3
1
अर्शदीप, तसकीन को, 1 रन

रूम बना कर लेंथ गेंद को डीप कवर की दिशा में ड्राइव किया गया

18.2
अर्शदीप, तसकीन को, कोई रन नहीं

यॉर्कर लेंथ की गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया

18.1
1lb
अर्शदीप, महमुदउल्लाह को, 1 लेग बाई

पैड पर लगी गेंद, काफ़ी ज़ोर से अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, शायद पिचिंग लेग स्टंप के बाहर है। सूर्या ने फिर भी रिव्यू ले लिया है, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा कि सूर्या भाई दूसरा रिव्यू भी नष्ट हुआ, गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी

ओवर समाप्त 185 रन • 1 विकेट
बांग्लादेश: 122/8CRR: 6.77 RRR: 50.00 • 12b में 100 रन की ज़रूरत
महमुदउल्लाह39 (35b 3x6)
तसकीन अहमद1 (1b)
नीतीश कुमार रेड्डी 3-0-19-1
मयंक यादव 4-0-30-1
17.6
1
नीतीश कुमार, महमुदउल्लाह को, 1 रन

एक्सट्रा कवर की दिशा में फुलर लेंथ गेंद को ड्राइव किया गया

17.5
1
नीतीश कुमार, तसकीन को, 1 रन

धीमी लेंथ गेंद को तस्कीन ने लांग ऑफ़ की दिशा में खेला

17.4
W
नीतीश कुमार, तनज़ीम को, आउट

नितीश को भी मिला विकेट, उनके T20I करियर की पहली सफलता, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई शॉट, सीधे हार्दिक के पास गई गेंद

तनज़ीम हसन साकिब c हार्दिक b नीतीश कुमार रेड्डी 8 (10b 1x4 0x6 18m) SR: 80
17.3
1lb
नीतीश कुमार, महमुदउल्लाह को, 1 लेग बाई

फुल गेंद पर रैंप शॉट लगाने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, तीनों स्टंप को छोड़ कर खड़े थे बल्लेबाज़

17.2
1
नीतीश कुमार, तनज़ीम को, 1 रन

हवा में गई गेंद लेकिन लांग ऑन और लांग ऑफ़ के बीच में गिरी, धीमी गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारने का प्रयास था, बल्ले के निचले हिस्से में लगी गेंद

17.1
1
नीतीश कुमार, महमुदउल्लाह को, 1 रन

धीमी गति से की गई गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लग कर पैड पर लगी गेंद

ओवर समाप्त 177 रन
बांग्लादेश: 117/7CRR: 6.88 RRR: 35.00 • 18b में 105 रन की ज़रूरत
तनज़ीम हसन साकिब7 (8b 1x4)
महमुदउल्लाह37 (32b 3x6)
मयंक यादव 4-0-30-1
वरुण चक्रवर्ती 4-0-19-2
16.6
यादव, तनज़ीम को, कोई रन नहीं

शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं, मयंक का स्पैल समाप्त हुआ

16.5
यादव, तनज़ीम को, कोई रन नहीं

फिर से धीमी गति से की गई गेंद, इस बार लेंथ पीछे, मिड ऑफ़ की दिशा में पुश किया गया

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतबांग्लादेश
100%50%100%भारत पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 20 • बांग्लादेश 135/9

महमुदउल्लाह c रियान b नीतीश कुमार रेड्डी 41 (39b 0x4 3x6 55m) SR: 105.12
W
भारत की 86 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>