यॉर्कर लेंथ गेंद को बोलर की दिशा में वापस खेला गया, भारत को 86 रनों से मिली जीत, इसी के साथ भारत ने इस सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली है।
भारत vs बांग्लादेश, 2nd T20I at दिल्ली, IND vs BDESH, Oct 09 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
नितीश कुमार रेड्डी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलना गर्व की बात है और टीम की जीत में योगदान देना काफ़ी अच्छा ऐहसास है। कोच और कप्तान ने मुझे आक्रामक तरीक़े से खेलेने की आज़ादी दी थी और उसी कारण इस सफलता का श्रेय भी उन्हें जाता है। मैं इसी तरह से हमेशा खेलते हुए, टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।
सूर्यकुमार यादव: मैं चाहता था कि ऐसी स्थिति बने, जहां कुछ जल्दी विकेट गिरें और हमारे नंबर 5-6 और 7 के बल्लेबाज़ों को मौक़ा मिले। हमारे तरफ़ से एक ही संदेश था कि आप जाइए और अपना खेल दिखाइए। आपने अपने राज्य, अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जो कर रहे हैं, वही करिए। आप जिस चीज़ का अभ्यास कर रहे हैं, वही करिए। मैंने सोचा कि नितीश को थोड़ा और इन्जॉय करने दीजिए, उसी लिए उनको अंत में गेंदबाज़ी भी दी गई।
नजमुल हुसैन शान्तो : हमने पिछले मैच में जो ग़लतियां की थी, वही ग़लती आज भी की है। हमारे लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हम ऐसा न करें। पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और यह सही फ़ैसला था। हमने पहले कुछ ओवरो में काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन उसके बाद हम अपनी रणनीति के हिसाब से गेंदबाज़ी नहीं कर पाए। हमारे खिलाड़ियों को समझना होगा कि उनकी क्या रिस्पॉन्सब्लिटी है।
रिंकू सिंह : जब भी टीम मुश्किल स्थिति में हो तो मैं हमेशा ख़ुद पर भरोसा करते हुए, खु़द को शांत रखने की कोशिश करता हूं। मै काफ़ी समय से इस तरह की स्थिति में खेलता आया हूं। साथ ही इसका अभ्यास भी करता हूं। इसके अलावा मैंने इन परिस्थितियों के बारे में माही भैया(महेंद्र सिंह धोनी) से काफ़ी बात की है। मैं जब जल्दी बल्लेबाज़ी करने आता हूं तो मैं सोचता हूं कि अंत तक खेला जाए। मैं और नितीश आज एक साझेदारी करते हुए, मैच को आगे लेकर जाना चाहता था।
10.26 pm घरेलू T20I सीरीज़ में यह भारत की लगातार सातवीं जीत है। हालांकि आज की सबसे बड़ी बात यह रही है कि भारत ने इस मैच में कुल सात गेंदबाज़ों का प्रयोग किया और गेंदबाज़ों को विकेट मिला। गौर करने वाली बात यह भी है कि भारत ने हार्दिक को गेंदबाज़ी नहीं दी। यह तथ्य बताता है कि इस युवा टीम में गजब की ऑलराउंड झमता है।
फुलटॉस गेंद को डीप कवर की दिशा में ड्राइव किया गया
कमाल की फ़ील्डिंग पराग के द्वारा, बोलर के सिर के ऊपर से गेंद को मारा गया था, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर डाइव किया और चौका बचाया
बल्लेबाज़ भी चूके, कीपर भी चूके, बाय का चौका मिलेगा, लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, फ्लिक करने का प्रयास, शायद गेंद संजू के कुछ इंच पहले गिरी थी
एक और हवाई प्रहार लेकिन इस बार गेंद लांग ऑफ़ फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ गई, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर
नितीश को मिली दूसरी सफलता, लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, लांग ऑन के फ़ील्डर ने आगे की तरफ़ भाग कर कैच किया
फिर से यॉर्कर लेंथ गेंद, रूम बना कर ऑफ़ साइड में हल्के हाथों से पुश किया गया
यॉर्कर लेंथ गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद
धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
रूम बना कर लेंथ गेंद को डीप कवर की दिशा में ड्राइव किया गया
यॉर्कर लेंथ की गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया
पैड पर लगी गेंद, काफ़ी ज़ोर से अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, शायद पिचिंग लेग स्टंप के बाहर है। सूर्या ने फिर भी रिव्यू ले लिया है, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा कि सूर्या भाई दूसरा रिव्यू भी नष्ट हुआ, गेंद की पिचिंग लेग स्टंप के बाहर थी
एक्सट्रा कवर की दिशा में फुलर लेंथ गेंद को ड्राइव किया गया
धीमी लेंथ गेंद को तस्कीन ने लांग ऑफ़ की दिशा में खेला
नितीश को भी मिला विकेट, उनके T20I करियर की पहली सफलता, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई शॉट, सीधे हार्दिक के पास गई गेंद
फुल गेंद पर रैंप शॉट लगाने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, तीनों स्टंप को छोड़ कर खड़े थे बल्लेबाज़
हवा में गई गेंद लेकिन लांग ऑन और लांग ऑफ़ के बीच में गिरी, धीमी गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारने का प्रयास था, बल्ले के निचले हिस्से में लगी गेंद
धीमी गति से की गई गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लग कर पैड पर लगी गेंद
शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं, मयंक का स्पैल समाप्त हुआ
फिर से धीमी गति से की गई गेंद, इस बार लेंथ पीछे, मिड ऑफ़ की दिशा में पुश किया गया
ओवर 20 • बांग्लादेश 135/9