मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)

भारत vs साउथ अफ़्रीका, 37वां मैच at कोलकाता, विश्व कप 2023, Nov 05 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
37वां मैच (D/N), कोलकाता, November 05, 2023, आईसीसी विश्व कप

भारत की 243 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
101* (121)
virat-kohli
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ravindra-jadeja
नई
सा. अफ़्रीका
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और नवनीत को दीजिए इजाजत।

रोहित शर्मा, भारत के कप्‍तान : हम परिस्थितियों को देखते हुए बड़े अच्‍छे से खेले हैं। इंग्‍लैंड के ख‍िलाफ हम उलझे थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काम किया। पिछले मैच में हमने पहला विकेट बहुत जल्‍दी गंवाया लेकिन उसके बाद अच्‍छा स्‍कोर किया। इस बार भी कोहली ने परिस्थिति को समझते हुए अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, श्रेयस ने साझेदारी निभाई और उसके बाद गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद की। जिसको जो रोल दिया वह उस रोल को निभा रहा है। ऐसा नहीं था कि यह पिच शुरू में सख्‍त थी। हमने इस बारे में बात की थी कि शुरू में तेज खेलेंगे और अगर बाद में विकेट धीमा हुआ तो उसी तरह से प्‍लान को आगे बढ़ाया जाएगा। जाडेजा हमारे लिए अच्‍छा कर रहा है, जब उसको बैट मिलता है तो वह रन बनाता है और गेंदबाजी में तो वह शानदार है। अभी ड्रेसिंग रूम में यही बात चलती है कि अभी कुछ मैच और आने हैं, अत‍ि आत्‍मविश्‍वास के साथ नहीं जाना है।

तेम्‍बा बवूमा, साउथ अफ्रीका के कप्‍तान : दूसरी बल्‍लेबाजी के बारे में लिए हमारे लिए नेरेटिव बनाया गया है। हम बल्‍लेबाजी ग्रुप के तौर पर बातचीत करते हैं, हम जानते हैं कि हम क्‍या करना चाहते हैं। शुरुआत में ही उन्‍होंने बहुत तेजी से रन बना दिए थे जिसकी वजह से उन्‍हें बाद में दिक्‍कत नहीं हुई। कोहली और श्रेयस के बीच अच्‍छी साझेदारी बन गई थी। अगर हम यहां पर सेमीफाइनल खेलते हैं तो हमें बिल्‍कुल फायदा मिलेगा, हम यहां पर की गई गलतियों से सीखेंगे। हम परिस्थिति को देखेंगे और उसी तरह से प्रदर्शन करेंगे।

मोहम्‍मद शमी, भारतीय गेंदबाज : यह हमने भी माना था कि अच्‍छा मैच होगा, ग्राउंड छोटा लेकिन हम जिस तरह से गेंद डाल रहे हैं उसको देखकर अच्‍छा लग रहा है। भरोसा इतना बढ़ता जा रहा है कि विश्‍वास है जिसको गेंद दो वह विकेट लेगा। बहुत समय बाद लग रहा है कि कंम्‍फर्ट जोन में हैं, स्‍टार्ट को आगे जारी रखा है। बल्‍लेबाजों को भी देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। 700-800 विकेट वाले भी बेंच पर बैठे हैं, तो मैं तो हूं क्‍या। यह बस विश्‍वास की बात होती है। मैं खुश हूं कि मैं उस टीम का हिस्‍सा हूं जो आठ में से आठ मैच इस विश्‍व कप में जीती है। मुझे नहीं लगता कि आपको सोचने की जरूरत है कि 15 से से कोई लड़के में कोई खामी है। सब अपने खेल का इंजॉय कर रहे हैं। कोई ऐसा नहीं है कि कोई परेशान सा दिख रहा हो।

विराट कोहली, प्लेयर ऑफ द मैच : यह हमारे लिए बड़ा मैच था, यह टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम थी। मैं बस यहां पर अच्‍छा करना चाहता था, मेरा जन्‍मदिन था तो यह खास हो गया था। हां लेकिन आज मैं और अच्‍छा करना चाहता था। जब ओपनरों ने ऐसी शुरुआत की तो मुझे लगा वाह क्‍या बात है लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई पिच धीमी भी होती चली गई। बस मुझे अपना काम करना था मैं खुश हूं कि मैं अपना काम कर सका। ऐसी पिचों पर अगर आप आउट हो जाते हो तो कहते हो कि आप 295 रन बना सके थोड़े कम रन रह गए। मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था। सचिन की बराबरी करना बहुत बड़ा है, वह मेरे हीरो थे, मैं जानता हूं कि लोग तुलना करते हैं, उनकी तुलना की ही नहीं जा सकती है, वह मेरे हीरो थे और रहेंगे। मुझे याद है कि जहां पर बैठकर मैं उन्‍हें टीवी पर देखा करता था, इस मुकाम पर पहुंचकर भावुक हूं।

8:37 pmक्‍या ही कहा जाए इस भारतीय टीम के बारे में, इतना दबदबा कभी देखने को नहीं मिला है आज तक के विश्‍व कप में, 1983 में जज्‍बा था, 2011 में चुनौती स्‍वीकार की और हार नहीं मानी, 2019 में सबकुछ सही था लेकिन सिर्फ एक मैच और बाहर, लेकिन इस बार तो गजब ही खेल रही है यह टीम। बल्‍लेबाज अपना काम कर रहे हैं और हर बार एक नहीं, हर बार कोई ना कोई खड़ा हो जाता है, उसके बाद आती है गेंदबाजी जहां एक के बाद एक नहीं बल्कि हर कोई बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। पिछले मैच में मोहम्‍मद शमी और इस बार रवींद्र जाडेजा के पांच विकेट, इससे पहले विराट कोहली ने अपने 35वें जन्‍मदिन पर अपना 49वां वनडे शतक पूरा किया और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। भारतीय टीम आठ में से आठ मैच जीत चुकी है, क्‍योंकि यहां पर भी 243 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है।

27.1
W
कुलदीप, एन्गिडी को, आउट

चलिए कुलदीप के नाम एक और विकेट और भारत जीत चुका है यह मैच, ऑफ स्‍टंप पर फुलर, ड्राइव करना चाहते थे पूरी तरह से चूके और गेंद स्‍टंप्‍स से जा टकराई

लुंगी एन्गिडी b कुलदीप 0 (3b 0x4 0x6 7m) SR: 0
ओवर समाप्त 274 रन • 1 विकेट
सा. अफ़्रीका: 83/9CRR: 3.07 RRR: 10.60 • 23 ओवर में 244 रन की ज़रूरत
तबरेज़ शम्सी4 (4b 1x4)
लुंगी एन्गिडी0 (2b)
रवींद्र जाडेजा 9-1-33-5
कुलदीप यादव 5-1-7-1
26.6
जाडेजा, शम्सी को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आसानी से डिफेंस किया ऑन साइड पर

26.5
जाडेजा, शम्सी को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, फ्लिक का प्रयास, लेकिन बल्‍ला लगा और पिच पर हवा में थी गेंद लेकिन कोई नहीं पहुंच सका

26.4
4
जाडेजा, शम्सी को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, मिडऑन के दायीं ओर से स्‍लॉग कर दिया है आसानी से

26.3
जाडेजा, शम्सी को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, मिडविकेट पर रोका है गेंद को

26.2
W
जाडेजा, रबाडा को, आउट

चौथे स्‍टंप पर फुलर और खेल दिया है गेंदबाज की ओर, एक और विकेट और जाडेजा के नाम पूरे हुए पांच विकेट, विश्‍व कप में युवराज के बाद एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बने जाडेजा

कगिसो रबाडा c & b जाडेजा 6 (26b 0x4 0x6 26m) SR: 23.07
26.1
जाडेजा, रबाडा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, मिडविकेट पर रोका

फ‍िर से जाडेजा के साथ आए रोहित

ओवर समाप्त 261 रन • 1 विकेट
सा. अफ़्रीका: 79/8CRR: 3.03 RRR: 10.33 • 24 ओवर में 248 रन की ज़रूरत
लुंगी एन्गिडी0 (2b)
कगिसो रबाडा6 (24b)
कुलदीप यादव 5-1-7-1
जसप्रीत बुमराह 5-0-14-0
25.6
कुलदीप, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया

25.5
कुलदीप, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया आसानी से

राउंड द विकेट अब कुलदीप

25.4
W
कुलदीप, यानसन को, आउट

चलिए आ ही गया है विकेट, थोड़ी देर जरूर लग गई, ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गुगली, पंच किया था कवर की ओर सीधा हाथों में थमा बैठे गेंद

मार्को यानसन c जाडेजा b कुलदीप 14 (30b 1x4 0x6 45m) SR: 46.66
25.3
1
कुलदीप, रबाडा को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया

25.2
कुलदीप, रबाडा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर धकेला है गेंद को

25.1
कुलदीप, रबाडा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, डिफेंस किया आसानी से

ओवर समाप्त 254 रन
सा. अफ़्रीका: 78/7CRR: 3.12 RRR: 9.96 • 25 ओवर में 249 रन की ज़रूरत
मार्को यानसन14 (29b 1x4)
कगिसो रबाडा5 (21b)
जसप्रीत बुमराह 5-0-14-0
कुलदीप यादव 4-1-6-0
24.6
4
बुमराह, यानसन को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है आसानी से, किसी के पास मौका नहीं

24.5
बुमराह, यानसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बाउंसर जाने दिया गेंद को कीपर के पास

24.4
बुमराह, यानसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लगभग यॉर्कर, मिडऑन की ओर रोका है गेंद को

24.3
बुमराह, यानसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया

24.2
बुमराह, यानसन को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट कवर पर रोका गेंद को

24.1
बुमराह, यानसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बाउंसर, जाने दिया गेंद को कीपर के पास

बुमराह के पास गए हैं अब रोहित शर्मा

ओवर समाप्त 244 रन
सा. अफ़्रीका: 74/7CRR: 3.08 RRR: 9.73 • 26 ओवर में 253 रन की ज़रूरत
कगिसो रबाडा5 (21b)
मार्को यानसन10 (23b)
कुलदीप यादव 4-1-6-0
रवींद्र जाडेजा 8-1-29-4
23.6
कुलदीप, रबाडा को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर फुलर, ऑन साइड पर डिफेंस का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतसा. अफ़्रीका
100%50%100%भारत पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 28 • सा. अफ़्रीका 83/10

लुंगी एन्गिडी b कुलदीप 0 (3b 0x4 0x6 7m) SR: 0
W
भारत की 243 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>