मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
परिणाम
37वां मैच (D/N), कोलकाता, November 05, 2023, आईसीसी विश्व कप

भारत की 243 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
101* (121)
virat-kohli
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ravindra-jadeja
रिपोर्ट

रेटिंग्स : एकतरफ़ा मुक़ाबले में विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा ने बटोरे बराबर अंक

कोहली और जाडेजा के अलावा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने भी अच्छे अंक अर्जित किए

Virat Kohli reached his 49th ODI hundred in 277th innings, India vs South Africa, Men's ODI World Cup, November 5, 2023

भारत का अब अंक तालिका को पहले पायदान पर समाप्त करना तय है  •  Associated Press

कोलकाता में शनिवार को साउथ अफ़्रीका के सामने इस विश्व कप में अब तक अविजित भारत की चुनौती थी। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ़्रीका को गेंदबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। साउथ अफ़्रीका के चेज़ करने की क्षमता पहले ही संदेह के घेरे में थी और मैच के नतीजे ने इस संदेह को सच्चाई में तब्दील कर दिया। साउथ अफ़्रीका को भारत के हाथों 243 रनों की हार का सामना करना पड़ा।
क्या सही क्या ग़लत?
इस मैच में भारत के लिए सकारात्मक पहलू यह रहा कि पहले पावर में दो विकेट गिरने के बावजूद भारत की बल्लेबाज़ी संभल गई। इंगलैंड के ख़िलाफ़ मैच में भारत इस स्थिति से पूरी तरह से निपट नहीं पाया था लेकिन आज के मैच के प्रदर्शन ने भारत की इस समस्या को भी दूर कर दिया।
एकतरफ़ा मैच में ग़लती की गुंजाइश कम ही रहती है और यह मुक़ाबला भी भारत के लिए कुछ ऐसा ही रहा। अब यहां से भारत को सिर्फ़ इस प्रदर्शन को जारी रखने की ज़रूरत है।
रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वाधिक)
रोहित शर्मा, 9 - रोहित ने भारत की एक तेज़ शुरुआत दी थी। उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रनों की धुआंधार पारी खेली और शुरुआत में ही साउथ अफ़्रीका को बैकफ़ुट पर खड़ा कर दिया। कप्तानी में भी रोहित ने अच्छा प्रदर्शन किया और स्पिनरों की मददगार पिच पर ब्रेकथ्रू मिलने बाद वह पहले चेंज के तौर पर रविंद्र जाडेजा को लेकर आए।मोहम्मद शमी और जाडेजा के लय में होने के चलते रोहित ने दोनों को आक्रमण पर बनाए रखा और इसका उन्हें सही नतीजा भी मिला।
शुभमन गिल, 6.5 - शुभमन गिल ने शुरुआत अच्छी की थी। हालांकि वह अपनी इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। केशव महाराज की गेंद को अगेंस्ट द टर्न खेलना उन्हें भारी पड़ गया और भारत ने 11 ओवर के भीतर उनके दो विकेट गिर गए।
विराट कोहली, 9.5 - विराट कोहली के 49वें शतक का इंतज़ार हर मैच में किया जा रहा था। कोहली जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तब रोहित ने एक तेज़ शुरुआत दिला थी और अब कोहली के ऊपर इस पारी के आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी थी। गिल के आउट होने के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी को संभाला और भारत को एक स्थिति में पहुंचा दिया। कोहली अंत तक नाबाद रहे और भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा कर ही ड्रेसिंग रूम में लौटे।
श्रेयस अय्यर, 9 - श्रेयस जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तब भारत ने स्कोर तो अच्छी गति से तो बना लिया था लेकिन अब यहां से विकेट को बचाए रखना बहुत ज़रूरी था। 11 से 20 ओवर के चरण में श्रेयस ने कोहली के साथ संभल कर बल्लेबाज़ी की और भारत को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। 38वें ओवर में श्रेयस जब बड़े शॉट की तलाश में आउट हुए तब तक भारत ने एक बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी थी।
के एल राहुल, 7 - के एल राहुल आज बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए। राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन उनकी विकेटकीपिंग देखने लायक थी। विकेटों के पीछे से वह लगातार गेंदबाज़ों से संवाद करते रहे और रासी वान दर दुसें को पगबाधा आउट करने में उन्होंने अहम योगदान निभाया।
सूर्यकुमार यादव, 7 - सूर्यकुमार यादव ने एक छोटी पारी खेली लेकिन उस मोड़ पर पारी को गति बढ़ाने की बहुत ज़रूरत थी और सूर्यकुमार की छोटी लेकिन उपयोगी पारी ने भी भारत के बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया।
रवींद्र जाडेजा, 9.5 - जाडेजा ने आज ऑलराउंड प्रदर्शन किया। बल्लेबाज़ी में उन्होंने पारी के अंतिम चरण में कोहली का साथ दिया और गेंदबाज़ी में साउथ अफ़्रीका को पूरी तरह से धराशाई कर दिया। उनके पंजे के आगे विपक्षी टीम ने घुटने टेक दिए।
मोहम्मद शमी, 8.5 - मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में एक अलग ही लय में नज़र आ रहे हैं। शमी को जैसे ही आक्रमण पर लाया गया उन्होंने विपक्षी टीम पर कहर बरपाना चालू कर दिया। शमी की सीम मूवमेंट का कोई जवाब नहीं था। जाडेजा के साथ मिलकर उन्होंने साउथ अफ़्रीका को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया।
जसप्रीत बुमराह, 7 - जसप्रीत बुमराह को इस मैच में भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन साउथ अफ़्रीका की सलामी जोड़ी के ऊपर दबाव बनाने का काम उन्होंने ही किया। बुमराह ने क्विंटन डिकॉक को अपने स्विंग से छकाया और इसका फ़ायदा मोहम्मद सिराज को मिला।
कुलदीप यादव, 7.5 - कुलदीप यादव को गेंदबाज़ी काफ़ी देर मिली लेकिन तब तक भारतीय गेंदबाज़ अपना काम कर चुके थे। हालांकि कुलदीप के खाते में दो विकेट ज़रूर आए।
मोहम्मद सिराज, 7.5 - सिराज ने अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी, जिसके चलते विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए एक आधारशिला खड़ी हो गई। हालांकि सिराज ने दो बार मिसफ़ील्ड भी की, यह एक ऐसा पक्ष है जहां सिराज को थोड़ा सुधार करने की ज़रूरत है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतसा. अफ़्रीका
100%50%100%भारत पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 28 • सा. अफ़्रीका 83/10

लुंगी एन्गिडी b कुलदीप 0 (3b 0x4 0x6 7m) SR: 0
W
भारत की 243 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>