छक्के के साथ मुक़ाबले का अंत कर दिया कमिंस ने, कमिंस ने इस मैच को मुंबई की पकड़ से छीन लिया, फुल लेंथ की गेद को खेल दिया लॉन्ग ऑफ के ऊपर से और मुक़ाबला हो गया केकेआर के नाम, केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गयी है
MI vs KKR, 14वां मैच at Pune, आईपीएल, Apr 06 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मुक़ाबले को कमिंस की आंधी के तौर पर याद रखा जाएगा। कमिंस की पारी ने मैच को काफ़ी पहले ही समाप्त कर दिया। आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस का केकेआर पर पलड़ा भारी रहा है। लेकिन इस पूरे मैच को कमिंस ने एकतरफा बना दिया। चलिए इसी के साथ समय हो गया है विदा लेने का। अगले मुक़ाबले में एक बार फिर हम आपसे मुख़़ातिब होंगे। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी अफ़्ज़ल को दीजिए इजाज़त। शब्बा खैर।
पैट कमिंस को उनकी धुआंधार ब्ल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। कमिंंस ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश होने के साथ-साथ चकित भी हैं।
11.12 PM वेंकटेश अय्यर : यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी मुश्किल थी। लेकिन मुझे पता था कि डाउन द ऑर्डर हमारे पास पावरफुल हिटर्स हैं, इसलिए मेरा पिच पर टिका रहना और एंकर रोल अदा करना बेहद ज़रूरी था।
11.06 PM रोहित शर्मा : मैच के अंतिम ओवरों में जो हुआ उसे पचा पाना काफ़ी मुश्किल है।15 वें ओवर तक यह मैच हमारी पकड़ में था। लेकिन कमिंस ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की इसका पूरा श्रेय कमिंस को जाता है।
11.05 PMअय्यर और कमिंस के अर्धशतक की बदौलत केकेआर ने मुक़ाला जीत लिया। सैम्स ने 16वे ओवर मेंं 35 रन लुटा दिए, जो कि आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर है।
जी और जड़ दिया और एक और चौका डीप स्क्वायर लेग की तरफ, छोटी गेंद मिडलन स्टंप पर और पुल कर दिया, कमिंस का पचासा पूरा, महज़ चौदह गेंद में, सबसे तेज़ अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाज़ बने कमिंस
फ्री हिट मिलेगी कमिंस को
गेंद को खेला लॉन्ग ऑफ के ऊपर से, फुल टॉस गेंद थी लेकिन काफी ऊपर, फील्डर ने गेंद को बाउंड्री पार जाकर दोबारा कैच ज़रूर किया, लेकिन अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया
मैच अब केकेआर के कब्ज़ें में चला गया है
लगातार दो छक्के, छह रन और जोड़ दीजिए, फाइन लेग के ऊपर से उठा दिया शॉर्ट पिच गेंद को
एक और छक्का, फुलर लेंथ की गेंद को मिड विकेट के ऊपर से खेल दिया, क्या तो बैट स्विंग है इस बल्लेबाज़ का
इस बार फुल टॉस गेंद की ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में जड़ दिया करारा प्रहार
स्वागत किया छक्के के साथ कमिंस ने, मैच फुल लेंथ की गेंद और गयी दर्शकदीर्घा में, लॉन्ग ऑन पर खड़े पोलार्ड भी सिर्फ दर्शक ही बन पाए
आखिरी पांच ओवर में केकेआर को 35 रनों की दरकार, क्या मुंबई कर पाएगी पलटवार?
फुलर लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला
पहला छक्का और अब चौका लीजिए, मैच का पासा पलट गया है अब पूरी तरह से, ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद थी, कमिंस ने सिर्फ बल्ला अड़ा दिया और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर को छकाती हुई चली गयी बाउंड्री पार
स्लोट में गेंद, गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप पर और खेल दिया मिड विकेट के ऊपर से स्लोवर गेंद को
फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर कवर की तरफ धकेला गेंद को
फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर गेंद को वहीं दबाया कमिंस ने आगे झुककर
गुड लेंथ की गेद मिडिल स्टंप पर, एक रन चुराया ऑफ साइड में और पचासा पूरा किया अय्यर ने
यहां से केकेआर को 6 ओवर में चाहिए 47 रन और मुंबई को चाहिए अय्यर और कमिंस के बहुमूल्य विकेट
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल लेंथ गेंद को खेला थर्ड मैन की तरफ, और मिल गया चौका, कमिंस पहले ही ऑफ स्टंप की तरफ आ गए थे, लेट खेलने के लिए पर्याप्त समय के साथ-साथ पर्याप्त रूम भी मिल गया था कमिंस को
फ्लिक कर दिया लेग स्टंप की गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग लेग की दिशा में, विद द पेस खेला और स्टैंड्स में जड़ दिया एक जोरदार छक्का
इस बार एक रन मिलेगा, शॉर्ट पिच गेंद थी स्लोवर गेंद भी थी, पुल किया स्क्वायर लेग की तरफ लेकन ऊपरी किनारा लगा, बाल-बाल बचे अय्यर, गेंद स्क्वायर लेग से पहेल गिरी
शॉर्ट पिच गेंद पर पुल, ऊपरी किनारा लगा, गेंद फाइन लेग की ओर गयी और दो रन मिले, बाउंड्री पर तीन फील्डर पहुँच चुके थे गेंद को बचाने के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ गेंद को एक्सट्रा कवर की तरफ खेला
पुल किया शॉॉर्ट पिच गेंद को, लेकिन इस बार ऊपरी किनारा लगा और बैकवर्ड प्वाइंट पर लपक लिया गया रसल का कैच, पैर पीछे कर लिये थे रसल ने, लेकिन मुंबई की जाल में फंस गए रसल
सात ओवरों में 61 रनों की है दरकार
पुल किया लेकिन चूके शॉर्ट पिच गेंद पर, लेकिन केकेआर के लिहाज़ से बढ़िया ओवर रहा ये, बुमराह के इस ओवर में बारह रन बने हैं
ओवर 16 • KKR 162/5
KKR की 5 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी