ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला बल्ले की जड़ से और कोलकाता को मिली है 39 रनों से हार
GT vs KKR, 39वां मैच at कोलकाता, IPL, Apr 21 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
शुभमन गिल कप्तान गुजरात टाइटंस - लगातार दो जीत हासिल कर एक टीम के तौर पर हम ख़ुश हैं। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है कि शीर्ष तीन में से हम किसी एक को अंत तक रहना है, हम बस ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की सोचते हैं और हमारे बीच ऐसी ही चर्चा होती है। इस प्रारूप में एक परफ़ेक्ट गेम होना मुश्किल है, कहीं ना कहीं कोई ग़लती होगी ही। अगर आपके पास एक परफ़ेक्ट गेम नहीं भी आता है तब भी आपको मुक़ाबला जीतने की कोशिश करनी चाहिए।
शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
अजिंक्य रहाणे कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - 199 का लक्ष्य इस विकेट पर हासिल करने योग्य था। हमने सोचा था कि गुजरात को 200 के भीतर रोकना है और हम सफल भी हुए। गेंदबाज़ों से शिकायत नहीं है, लेकिन बल्लेबाज़ी में हमें सुधार की ज़रूरत है। ख़ासकर मिडिल ओवर्स में रन बनाने की ज़रूरत है। फ़ील्डिंग भी एक ऐसा पहलू है जहां हम सुधार कर सकते हैं। यह प्रारूप आपसे साहस मांगता है। मैं यही मानता हूं कि हमें एक टीम और बल्लेबाज़ी यूनिट के तौर पर साहसिक खेल खेलने की ज़रूरत है। मैं आश्वस्त हूं कि बल्लेबाज़ भी ऐसा सोच रहे हैं। अंगकृष ने अच्छी बल्लेबाज़ी की।
11.19 pm आठ मुक़ाबलों कोलकाता की यह पांचवीं हार है और वहीं गुजरात की यह छठी जीत है जिसने प्लेऑफ़ की दावेदारी को और भी मज़बूत कर दिया है। रहाणे ने टॉस के दौरान गेंदबाज़ी का फ़ैसला करते हुए कहा था कि पिच ड्राई रह सकती है और वह देखना चाहते हैं कि पिच कैसा खेलती है। हालांकि गिल और सुदर्शन ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और बीच में बटलर के आक्रमण के सहयोग से गुजरात ने कोलकाता के सामने 199 का लक्ष्य रख दिया। कोलकाता की शुरुआत ठीक नही्ं रही, रहाणे ने अर्धशतकीय पारी ज़रूर खेली लेकिन कोलकाता की पारी ने गति नहीं पकड़ी और चेज़ में कोलकाता कभी भी आई ही नहीं।
ऑफ स्टंप के बाहर शॉरक्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं बैठा पाए
ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद और घुटना टिका कर मारा लॉन्ग लेग की दिशा में और गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेला बैकफुट से
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को जगह बनाकर मारने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर एंगल के साथ बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और हवा में खड़ी हो गई, गिल ने कवर से बायीं ओर दौड़ते हुए कैच लपक लिया और रिंकू को भी जाना होगा पवेलियन
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को अपर कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लग ऑफ साइड में गई
ऑफ स्टंप के बाहर एंगल के साथ लेंथ गेंद को मिडविकेट की ओर पुल किया लेकिन गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और चली गई थर्ड सीमारेखा की दिशा में और एक टप्पे में गेंद गई बाउंड्री के बाहर
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे बल्ले का फेस खोलकर खेला शॉर्ट थर्ड और प्वाइंट के बीच में से और बटोर लिया चौका
मिडिल स्टंप की लाइन में फुल टॉस गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए
सिराज ओवर द विकेट
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से लेग साइड में खेला
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन की ओर, शाहरुख़ ख़ान ने कैच लपक लिया था लेकिन पिछला पैर उनका बाउंड्री लाइन के बाहर चला गया और मिल गया छक्का
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग लेग की दिशा में खेला
शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेला
स्टंप्स की लाइन में फुलर गेंद को बैकवर्ड स्क्वाय लेग की दिशा में बटोर लिया चौका
मिडिल और लेग में शॉर्ट गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद निकली कीपर के पास, स्क्वायर लेग अंपायर ने वाइड नहीं दिया और अंगकृष से सलाह लेने के बाद रिंकू ने रिव्यू लिया, टीवी अंपायर चेक कर रहे हैं कि गेंद लेग साइड में वाइड करार दिए जाने लायक थी या नहीं, टीवी अंपायर ने देखा कि अगर रिंकू अपने ओरिजिनल स्टांस पर होते तो गेंद उन्हें ज़रूर लगती इसलिए गेंद वैध करार दी जाएगी
ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और छोर बदला
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 21 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 16.3 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 20 • KKR 159/8