दीप्ति : हमारे शीर्ष बल्लेबाज़ों ने ज़िम्मेदारी नहीं ली
UPW की कप्तान दीप्ति शर्मा ने हार के बाद कहा, "हमें लगा था कि इस लक्ष्य को पाया जा सकता है। गेंद, बल्ले पर आसानी से आ रही थी। हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज़ों को ज़िम्मेदारी लेने की ज़रूरत है। हमें इस पर काम करना होगा। हम जीत के लिए हमेशा गेंदबाज़ों पर निर्भर नहीं रह सकते। मुझे स्वयं सहित सभी बल्लेबाज़ों को आगे आना होगा।"
1
चलिए खेला समाप्त हुआ
काश्वी गौतम और तनुजा कंवर ने मैच को ख़त्म करने में अधिक समय नहीं लिया है। जहां 17वें ओवर में काश्वी गौतम ने लगातार दो गेंंदों पर दो विकेट लेकर अपनी विकेटों की संख्या को तीन कर लिया, वहीं कंवर ने अगले ओवर की पहली गेंद पर ही सोफ़ी एकलस्टन को बोल्ड कर मैच को समाप्त कर दिया। यह कंवर का भी इस मैच में तीसरा विकेट था। इस जीत के साथ GG अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, वहीं हार के बाद अब UPW आख़िरी स्थान पर है।
GG की यह 81 रनों की जीत, रनों के हिसाब से WPL इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
1
4
W
W
•
•
W
शिनेल हेनरी का क्षणिक संघर्ष समाप्त
शिनेल हेनरी ने पारी के 13वें ओवर में मेघना सिंह पर दो चौके और एक छक्के लगाकर क्राउड में थोड़ा सा रोमांच ज़रूर भरा था, लेकिन तनुजा कंवर ने अगले ओवर में ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है। एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हेनरी डीप मिडविकेट पर फ़ीबी लिचफ़ील्ड को कैच दे बैठीं। हेनरी ने 14 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 200 के स्ट्राइक रेट पर 28 रन बनाए।
1
4
1
1
4
6
1
UPW के विकेट गिरने का सिलसिला जारी
UPW के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। पावरप्ले में ही चार विकेट खोने के बाद 10 ओवर में उनके छह बल्लेबाज़ आउट हो गए हैं, जबकि उनके 50 रन भी नहीं बने हैं।
UPW मुश्किल में, कप्तान दीप्ति भी गईं
मेज़बान UPW की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले काश्वी गौतम ने वृंदा दिनेश को क्लीन बोल्ड किया और अब मेघना सिंह ने कप्तान दीप्ति शर्मा को विकेट के पीछे लपकवाया है। फ़िलहाल पावरप्ले की समाप्ति पर UPW की टीम चार विकेट पर 29 रन बनाकर संघर्ष कर रही है।
हमारी स्टैट्स टीम बता रही है कि WPL में पहले ओवर में सिर्फ़ तीन बार ही दो विकेट गिरे हैं और UPW ही हमेशा इसकी शिकार रही है। GG ने दो जबकि RCB ने एक बार ऐसा किया है। GG ने इस सीज़न पावरप्ले में 17.38 की सर्वश्रेष्ठ औसत से गेंदबाज़ी की है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क़ाबिज़ MI और DC का औसत क्रमशः 29.00 और 31.30 का है।
डॉटिन का दोहरा झटका
वर्ल्ड बॉस डिएंड्रा डॉटिन ने पारी के पहले ही ओवर में मेज़बान UPW को दोहरा झटका दिया है। पारी की दूसरी ही गेंद पर किरण नवगिरे डॉटिन की बाहर निकलती लेंथ गेंद को पंच करने के चक्कर में बाहरी किनारा दे बैठी और फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने स्लिप में एक बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने अंदर आती लेंथ गेंद से अपना पहला WPL मैच खेल रही जॉर्जिया वॉल को क्लीन बोल्ड किया।
1
W
•
•
1w
W
•
WPL की पहली शतकवीर बनने से चूकीं मूनी, UPW को 187 का लक्ष्य
18वें ओवर की समाप्ति तक बेथ मूनी का स्कोर 89 रन था और लग रहा था कि वह आसानी से WPL इतिहास की पहली शतकवीर बनेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगले दो ओवरों में मूनी को सिर्फ़ चार गेंदें खेलने को मिली और वह निराशाजनक ढंग से सिर्फ़ चार रन से 100 रन से चूक गईं। GG की बल्लेबाज़ यहां पर कुछ बेहतर रणनीति दिखा सकते थीं। मूनी ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके लगाए, जो कि IPL इतिहास में किसी व्यक्तिगत पारी में दूसरा सर्वाधिक है। अलीसा हीली ने 2023 में नाबाद 96 रन बनाने के दौरान 18 चौके लगाए थे। मूनी के नाबाद 96 रनों का यह स्कोर WPL इतिहास की दूसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। 2023 के एक मैच में सोफ़ी डिवाइन 99 रन पर आउट हो गई थी और WPL की पहली शतकवीर बनने से चूक गई थीं।
मूनी का अर्धशतक, हरलीन चूकीं
जिस तरह से दोनों बल्लेबाज़ खेल रही थीं, लग रहा था कि दोनों अर्धशतक तक पहुंचेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेथ मूनी ने नौ चौकों की मदद से 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं हरलीन देओल अगले ही ओवर में सोफ़ी एक्लस्टन का शिकार हुईं। वह स्टंप की फ़ुलर गेंद को जगह बनाकर प्वाइंट की दिशा में कट मारना चाहती थी, लेकिन एक्लस्टन ने भाप लिया था। उन्होंने तेज़ गेंद की और स्टंप उखड़ गया। फ़िलहाल मूनी 46 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रही हैं।
मूनी-हरलीन की अर्धशतकीय साझेदारी
बेथ मूनी और हरलीन देओल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर गुजरात जायंट्स की पारी को संभालने की कोशिश की है। दोनों ने खुलकर मैदान के चारों तरफ़ शॉट खेले हैं। यह साझेदारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों का पिछला कुछ मैच ख़ास नहीं गया था। दोनों फ़िलहाल 38-38 रन बनाकर खेल रही है। जहां मूनी ने छह वहीं हरलीन ने पांच चौके लगाए हैं।
मूनी का प्रहार
चौथे ओवर में दीप्ति शर्मा ने स्पिन लाते हुए ख़ुद को आक्रमण पर लगाया था। पहली तीन गेंदों को दोनों बल्लेबाज़ों ने संभलते हुए खेला, लेकिन चौथी गेंद जब फ़ुल मिली तो बेथ मूनी ने कवर की दिशा में ड्राइव कर दिया। अगली गेंद फिर से फ़ुल थी तो मूनी ने झाड़ू निकाला और गेंद को स्वीप कर दिया फ़ाइन लेग की ओर। फ़िलहाल हरलीन भी हाथ खोलने की कोशिश कर रही हैं, वहीं मूनी अब तक चार चौके लगा चुकी हैं।
1
•
1
4
4
1
हेनरी ने UPW को दिलाई पहली सफलता
पहले ही ओवर में GG को बड़ा झटका लगा है। शिनेल हेनरी ने पहले दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराते हुए शुरूआती पांच गेंदों पर दोनों ओपनरों को परेशान किया और अंतिम गेंद पर बाहर निकलती फ़ुल गेंद से दयालन हेमलता को विकेट के पीछे कैच कराया। हेमलता फ़ुलर गेंद को ड्राइव करना चाहती थीं, लेकिन बस बाहरी किनारा ही लगा पाईं और कीपर ने आसान कैच को लपकने में कोई ग़लती नहीं की। हेमलता का WPL में ख़राब फ़ॉर्म जारी है।
1
यूपी ने चुनी गेंदबाज़ी
दीप्ति ने कहा, "पिच के बारे में अधिक पता नहीं है इसलिए गेंदबाज़ी चुनी है। लखनऊ आने पर जिस तरह का वेलकम मिला उससे काफी प्रेरणा मिली है। हमें दो नेट सेशन मिले थे तो अच्छी तैयारी हुई है।"
यूपी वॉरियर्ज़ XI: किरण नवगिरे, ज़ॉर्ज़िया वॉल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी, उमा छेत्री, सोफ़ी एकलस्टन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़
गार्डनर ने कहा, “बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा ट्रैक दिख रहा है। हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। परिस्थितियों से जल्दी तालमेल बैठाना होता है। उम्मीद है कि बल्लेबाज़ी में हम ऐसा कर पाएंगे और अच्छा स्कोर खड़ा कर सकेंगे।”
गुजरात जायंट्स XI : बेथ मूनी (w), हरलीन देओल, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर, काश्वी गौतम, डिए्रंड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली
घर पर पहला मैच खेलने उतरेगी यूपी
नमस्कार स्वागत है आपका ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के लाइव कवरेज़ में। यूपी वॉरियर्ज़ की टीम पहली बार अपने घर में कोई मैच खेलने जा रही है। इस सीज़न टीम का अब तक का प्रदर्शन ठीक रहा है। हालांकि, वे कोशिश करेंगी कि होम लेग का अधिक से अधिक लाभ लें और प्लेऑफ़ के लिए अपने दावे को मजबूत करें।